
नेशनल हाईवेज़ की कहानियां आजकल बॉलीवुड को खूब भा रही हैं। ऑनर किलिंग जैसे गंभीर मुद्दे पर आधारित NH-10 के बाद अब NH-8 रिलीज़ के लिए तैयार है।
एमजी फ़िल्म्स गैरेज प्रोडक्शन बैनर की फ़िल्म 'NH-8, रोड टू निधिवन' 17 अप्रैल को रिलीज़ हो रही है। NH-8 में मुख्य भूमिकाएं निभा रहे हैं ऑरोशिखा डे, रवनीत कौर, सत्यकाम आनंद, अर्जुन फ़ौज़दार और स्वरूप घोष।
अर्जुन फ़ौज़दार एनडीटीवी के कार्यक्रम 'टिकट टू बॉलीवुड' के विजेता रह चुके हैं। दरअसल मधुरा के पास एक जगह है जिसका नाम है निधिवन। इसके बारे में कई रहस्यमई कहानियां सामने आ चुकी हैं और उन्हीं से प्रेरित होकर 'एनएच 8-रोड निधिवन' बनाई गई है।
NH-8 एक साइको थ्रिलर फ़िल्म है, जिसमें चार दोस्तों की कहानी है जो मुंबई से निधिवन की रोड ट्रिप पर निकलते हैं। 'एनएच 8-रोड निधिवन' के लेखक और निर्देशक मुनींद्र हैं वहीं इसे सुनील गोएल और निहारिका झा ने प्रोड्यूस किया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं