
इमरान हाशमी (फाइल फोटो)
मुंबई:
इमरान हाशमी के होम प्रोडक्शन की फिल्म 'कैप्टन नवाब' का पहला पोस्टर शुक्रवार को जारी किया गया. इमरान ने ट्विटर पर इसका पोस्टर जारी किया, जिसमें वह एक अलग अवतार में नजर आ रहे हैं.
पोस्टर में इमरान एक सैनिक के रूप में दो बंदूकें लिए दिखाई दे रहे हैं. उनकी ड्रेस भारतीय और पाकिस्तानी सेना का मिलाजुला रूप है. इसकी टैग लाइन इमरान ने लिखी, 'दो देश और एक सैनिक.'
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
पोस्टर में इमरान एक सैनिक के रूप में दो बंदूकें लिए दिखाई दे रहे हैं. उनकी ड्रेस भारतीय और पाकिस्तानी सेना का मिलाजुला रूप है. इसकी टैग लाइन इमरान ने लिखी, 'दो देश और एक सैनिक.'
उन्होंने लिखा, 'और मेरे होम प्रोडक्शन की पहली फिल्म.' फिल्म टोनी डिसूजा द्वारा निर्देशित हैं. वह इमरान के साथ खेल आधारित फिल्म 'अजहर' में भी काम कर चुके हैं. 'कैप्टन नवाब' अगले साल रिलीज होगी.And here it is, my first home production movie !!... pic.twitter.com/LGm8YZgaii
— emraan hashmi (@emraanhashmi) August 26, 2016
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं