
वरुण धवन और आलिया ने ट्विटर पर शेयर किया है अपना फोटो
नई दिल्ली:
आलिया भट्ट और वरुण धवन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'बद्रीनाथ की दुल्हनियां' की शूटिंग में व्यस्त हैं. फिल्म 'हंप्टी शर्मा की दुल्हनियां' के बाद यह दूसरी फिल्म होगी जिसमें वरुण और आलिया फिर से एक साथ नजर आएंगे. इस फिल्म में आप 90 के दशक के बेहद प्रसिद्ध गाने 'तम्मा-तम्मा' का एक नया अवतार देखेंगे.
शनिवार को आलिया और वरुण धवन दोनों ने इस गाने के पोस्टर के साथ अपना एक फोटो शेयर किया है. आलिया ने अपने ट्वीट में लिखा है कि कुछ गीत हमेशा अमर रहते हैं. आलिया ने शनिवार को ट्विटर पर लिखा, "कुछ चीजें कभी नहीं बदलतीं. कुछ गीत कभी खत्म नहीं होते. तम्मा तम्मा."
यह गाना वर्ष 1990 की फिल्म 'थानेदार' में माधुरी दीक्षित और संजय दत्त पर फिल्माया गया था. उस समय यह गाना बहुत बड़ा हिट साबित हुआ था. आलिया ट्वीट किए फोटो में वरुण के साथ नजर आ रही हैं और उनके पीछे माधुरी दीक्षित और संजय दत्त पोस्टर में नजर आ रहे हैं. इस फोटो में वरुण धवन ने एक जैकेट पहन रखी है जिसपर अंग्रेजी में लिखा है वर्तमान बनाम भविष्य (प्रेजेंट वर्सेज फ्यूचर).
शशांक खेतान द्वारा निर्देशित 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित है.
(इनपुट एजेंसी से भी)
शनिवार को आलिया और वरुण धवन दोनों ने इस गाने के पोस्टर के साथ अपना एक फोटो शेयर किया है. आलिया ने अपने ट्वीट में लिखा है कि कुछ गीत हमेशा अमर रहते हैं. आलिया ने शनिवार को ट्विटर पर लिखा, "कुछ चीजें कभी नहीं बदलतीं. कुछ गीत कभी खत्म नहीं होते. तम्मा तम्मा."
यह गाना वर्ष 1990 की फिल्म 'थानेदार' में माधुरी दीक्षित और संजय दत्त पर फिल्माया गया था. उस समय यह गाना बहुत बड़ा हिट साबित हुआ था. आलिया ट्वीट किए फोटो में वरुण के साथ नजर आ रही हैं और उनके पीछे माधुरी दीक्षित और संजय दत्त पोस्टर में नजर आ रहे हैं. इस फोटो में वरुण धवन ने एक जैकेट पहन रखी है जिसपर अंग्रेजी में लिखा है वर्तमान बनाम भविष्य (प्रेजेंट वर्सेज फ्यूचर).
Some things never change, some SONGS never die. #Tammatamma #badrinathkidhulania @Varun_dvn @karanjohar @ShashankKhaitan pic.twitter.com/BHFghFL4eY
— Alia Bhatt (@aliaa08) December 10, 2016
शशांक खेतान द्वारा निर्देशित 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित है.
(इनपुट एजेंसी से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Varun Alia Bhatt, Badrinath Ki Dulhania, Alia Bhatt, Tamma-tamma Song, वरुण धवन, आलिया भट्ट, बद्रीनाथ की दुल्हनियां, तम्मा-तम्मा गाना