विज्ञापन
This Article is From Dec 20, 2014

शाहिद को करीना के साथ काम करने से परहेज नहीं

शाहिद को करीना के साथ काम करने से परहेज नहीं
करीना-शाहिद के प्रेम संबंध करीब चार साल तक चले थे
मुंबई:

अभिनेत्री करीना कपूर के कभी प्रेमी रहे अभिनेता शाहिद कपूर ने कहा कि उन्हें करीना के साथ काम करने से परहेज नहीं रहा है और उन्होंने कभी इसके लिए इनकार नहीं किया है।

उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें नहीं मालूम कि 'उड़ता पंजाब' में करीना काम करेंगी या नहीं। ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि अभिषेक चौबे की फिल्म 'उड़ता पंजाब' में शाहिद और करीना को लिया गया है।

करीना के साथ जोड़ी के सवाल पर शाहिद ने कहा, मैंने कभी नहीं कहा कि मैं करीना के साथ काम नहीं करूंगा। 'उड़ता पंजाब' में मैं हूं और मैं सिर्फ इतना ही जानता हूं। अन्य कलाकारों की जानकारी समय आने पर फिल्म के निर्माता और निर्देशक देंगे।

करीना और शाहिद के प्रेम संबंध करीब चार साल तक चले थे। दोनों के बीच वर्ष 2007 में अलगाव हो गया था। दोनों ने साथ में 'फिदा', '36 चाइना टाउन', 'मिलेंगे मिलेंगे' और 'चुप चुप के' की थी। इन सभी फिल्मों ने औसत प्रदर्शन किया था।

दोनों ने अलगाव के बाद इम्तियाज अली की 'जब वी मेट' में काम किया था, जो बेहद सफल रही थी। शाहिद फिलहाल विकास बहल की 'शानदार' की शूटिंग कर रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शाहिद कपूर, करीना कपूर, उड़ता पंजाब, जब वी मेट, Shahid Kapoor, Kareena Kapoor, Udta Punjab, Jab We Met
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com