
ट्विंकल खन्ना किसी भी मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखती हैं.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
ट्विंकल खन्ना ने अभिनय से की थी अपने करियर की शुरुआत
अभिनेत्री के तौर पर असफल होने पर ट्विंकल ने अभिनय छोड़ा
अब चर्चित लेखिका बन चुकी हैं ट्विंकल खन्ना
ट्विंकल देश के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना और अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया की बेटी हैं, उन्होंने बॉबी देओल के साथ फिल्म बरसात से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी, उन्होंने बादशाह, जोरू का गुलाम, जब प्यार किसी से होता है और मेला जैसी सफल फिल्मों में काम कर चुकी ट्विंकल की एक्टिंग को कभी सराहना नहीं मिली. उन्होंने कई मौकों पर यह कहा कि वह एक्टिंग छोड़ने के लिए बेचैन थीं.
ट्विंकल ने अपनी खराब एक्टिंग का मजाक बनाते हुए अपने दोस्त करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण में कहा था, "फ्लॉप फिल्म होने के बावजूद मेला आज भी याद की जाती है, उसका कारण मेरी खराब एक्टिंग है." इस शो में ट्विंकल ने यह भी कहा था कि निर्देशक के तौर पर करण की पहली फिल्म कुछ कुछ होता है इसलिए सफल हुई क्योंकि उसमें उन्होंने काम करने से मना कर दिया था. फिल्म में रानी मुखर्जी का किरदार पहले ट्विंकल को ऑफर किया गया था.

एक्टिंग छोड़ने के बाद ट्विंकल खन्ना ने इंटीरियर डिजाइनिंग का बिजनेस शुरू किया और साथ ही साथ उन्होंने लिखना शुरू किया. उनके कॉलम्स काफी पसंद किए जाते हैं. अब तक उनकी दो किताबें मिसेज फनीबोन्स और लीजेंड ऑफ लक्ष्मीप्रसाद लॉन्च हो चुकी हैं. इस साल वह आर बाल्की ने निर्देशन में बन रही अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन से फिल्म निर्माण में कदम रखने जा रही हैं.
ट्विंकल ने साल 2001 में अक्षय कुमार से शादी की थी. उनके आरव (14 साल) और नितारा (4 साल) नाम के दो बच्चे हैं.
(इनपुट आईएएनएस से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
ट्विंकल खन्ना, अक्षय कुमार, मिसेज फनीबोन्स, पैडमैन, Twinkle Khanna, Akshay Kumar, Mrs Funny Bones, Padman