विज्ञापन
This Article is From Feb 18, 2017

नील नितिन मुकेश का रिसेप्‍शन: समलान खान, अमिताभ बच्‍चन, रेखा और कैटरीना समेत पहुंचे कई बॉलीवुड सितारे

नील नितिन मुकेश का रिसेप्‍शन: समलान खान, अमिताभ बच्‍चन, रेखा और कैटरीना समेत पहुंचे कई बॉलीवुड सितारे
नील नितिन मुकेश और उनकी पत्‍नी रुक्मिणी सहाय.
नई दिल्‍ली: बॉलीवुड एक्टर नील नितिन मुकेश और रुक्मिणी सहाय की शादी एक आलीशान समारोह के बीच 9 फरवरी को उदयपुर में हुई. शुक्रवार को इन दोनों की शादी का रिसेप्शन 17 फरवरी को मुंबई के प्लश होटल में हुआ. इस रॉयल रिसेप्शन में बॉलीवुड की गई जानी मानी हस्तियां पहुंची. इस नवविवाहित दंपति को आर्शीवाद देने अमिताभ बच्चन अपने पत्‍नी जया बच्चन के साथ, सलमान खान, गायिका अनुराधा पौडवाल, कट्रीना कैफ, बिपाशा बसु व करन सिंह ग्रोवर, सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय पत्नी स्वपना रॉय के साथ, अभिनेता आफताब शिवदसानी पत्नी दुसांज के साथ, मधुर भंडारकर, पूजा हेगड़े और अन्य हस्तियां शुक्रवार रात को हुए भव्य रिसेप्शन में शामिल हुईं.

नील और रुक्मिणी ने डिजाइनर मानव गंगवानी की डिजाइन की हुई हरे रंग का खूबूसरत ड्रेस पहन रखा था. न्‍यूज एजेंसी आईएएनएस के अनुसार जोड़े का यह परिधान 'बेगम-ए-जन्नत' संग्रह से लिया गया था. इस ड्रेस के डिजाइनर मानव गंगवानी ने आईएएनएस को बताया, 'नील मेरे बहुत अच्छे मित्र और मैं नवविवाहित जोड़े के लिए परिधान डिजाइन कर बहुत खुश हूं.'  गंगवानी ने बताया कि उन्होंने रुक्मिणी के लिए उनकी सादगी और खूबसूरती को दर्शाने वाला परिधान तैयार किया.
 
rec
डिजाइनर मानव गंगवानी की ड्रेस में रुक्मिणी और नील.
 
neil nitin mukesh reception
अमिताभ बच्‍चन अपनी पत्‍नी जया बच्‍चन के साथ वहां पहुंचे.
 
neil nitin mukesh reception
रेखा हमेशा की तरह अपने कांजीवरम साड़ी वाले लुक में यहां पहुंचीं.
 
neil nitin mukesh reception
यहां पहुंचे सलमान खान को रिसीव करने नील और उनके पिता नितिन दोनों साथ बाहर आए.
 
neil nitin mukesh reception
बॉलीवुड की विदेशी गर्ल कैटरीना और लूलिया दोनों इंडियन लुक में पहुंचीं.
 
neil nitin mukesh reception
एक्‍ट्रेस पूजा हेगड़े अनीता डोंगरा के आउटफिट में दिखीं जबकि श्रेया और सोफिया ने मनीष मल्‍होत्रा का डिजाइनर ड्रेस पहना.
 
neil nitin mukesh reception
बिपाशा बासु अपने पति करण सिंह ग्रोवर के साथ आईं.
 
neil nitin mukesh reception
एक्‍ट्रेस उर्वशी रौतेला और युविका चौधरी दोनों ने ही काल्‍की फैशन का लगभग एक जैसा ड्रेस पहना.
 
neil nitin mukesh reception
आफताब शिवदसानी अपनी पत्‍नी निया दोसांझ के साथ और जायेद खान पत्‍नी मलाइका पारेख के साथ यहां आए.

अपनी शादी के दौरान नील शादी वाली जगह पर रथ से पहुंचेंगे ओर रुक्मिणि हिंदू रिवाज के अनुसार डोली में बैठकर आएंगी. इसके बाद नील अपनी आने वाली फिल्म गोलमाल अंगेन की शूटिंग शुरू करेंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Neil Nitin Mukesh Rukimi Sahay, Neil Nitin Mukesh Reception, Salman Khan, नील नितिन मुकेश और रुकमणि सहाय, नील नितिन मुकेश की शादी, Katrina Kaif, Rekha, Amitabh Bacchan, अमिताभ बच्‍चन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com