
नील नितिन मुकेश और उनकी पत्नी रुक्मिणी सहाय.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
नील और रुक्मिणी ने अपने रिसेप्शन में पहना डिजाइनर मानव गंगवानी का ड्रेस
रिसेप्शन पार्टी में पहुंचे अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, सलमान खान और रेखा
कैटरीना और लूलिया दिखीं इंडियन स्टाइल में
नील और रुक्मिणी ने डिजाइनर मानव गंगवानी की डिजाइन की हुई हरे रंग का खूबूसरत ड्रेस पहन रखा था. न्यूज एजेंसी आईएएनएस के अनुसार जोड़े का यह परिधान 'बेगम-ए-जन्नत' संग्रह से लिया गया था. इस ड्रेस के डिजाइनर मानव गंगवानी ने आईएएनएस को बताया, 'नील मेरे बहुत अच्छे मित्र और मैं नवविवाहित जोड़े के लिए परिधान डिजाइन कर बहुत खुश हूं.' गंगवानी ने बताया कि उन्होंने रुक्मिणी के लिए उनकी सादगी और खूबसूरती को दर्शाने वाला परिधान तैयार किया.



रेखा हमेशा की तरह अपने कांजीवरम साड़ी वाले लुक में यहां पहुंचीं.


यहां पहुंचे सलमान खान को रिसीव करने नील और उनके पिता नितिन दोनों साथ बाहर आए.
बॉलीवुड की विदेशी गर्ल कैटरीना और लूलिया दोनों इंडियन लुक में पहुंचीं.


एक्ट्रेस पूजा हेगड़े अनीता डोंगरा के आउटफिट में दिखीं जबकि श्रेया और सोफिया ने मनीष मल्होत्रा का डिजाइनर ड्रेस पहना.


बिपाशा बासु अपने पति करण सिंह ग्रोवर के साथ आईं.
एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला और युविका चौधरी दोनों ने ही काल्की फैशन का लगभग एक जैसा ड्रेस पहना.


अपनी शादी के दौरान नील शादी वाली जगह पर रथ से पहुंचेंगे ओर रुक्मिणि हिंदू रिवाज के अनुसार डोली में बैठकर आएंगी. इसके बाद नील अपनी आने वाली फिल्म गोलमाल अंगेन की शूटिंग शुरू करेंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Neil Nitin Mukesh Rukimi Sahay, Neil Nitin Mukesh Reception, Salman Khan, नील नितिन मुकेश और रुकमणि सहाय, नील नितिन मुकेश की शादी, Katrina Kaif, Rekha, Amitabh Bacchan, अमिताभ बच्चन