नेहा धूपिया (फाइल फोटो)
मुंबई:
फिल्म जगत में बोल्ड एक्ट्रेस के नामों में नेहा धूपिया का भी नाम शामिल है। ऐसे में जब उन्हें मौका मिलता है, वो अपना बोल्ड अवतार दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ती। नेहा की आने वाली फिल्म का नाम है 'संता बंता प्राइवेट लिमिटेड'।
हुआ कुछ यूं कि फिल्म के एक दृश्य के लिए नेहा को बिकनी पहननी थी, इसलिए नेहा ने फैसला किया कि वो खुद ही अपने लिए बिकनी खरीदेंगी। नेहा ने अपनी इस बिकनी के लिए खूब मेहनत की और फिजी की कई दुकानों में दर्जनों बिकनी देखी और उसके बाद उन्होंने कुछ बिकनी खरीदी।
सूत्र बताते हैं कि नेहा ने फिजी से इतनी बेहतरीन बिकनी खरीदी की शूटिंग के बाद भी उन्होंने इसे अपने लिए रख लिया। नेहा ने इस बिकनी को पहनकर पानी के कुछ सीन शूट किए।
गौरतलब है कि काफी समय से नेहा पर्दे से गायब हैं और कुछ फिल्में आई भी तो उनमें कामयाबी नहीं मिली है। देखना दिलचस्प होगा कि विदेशी बिकनी में देसी हीरोइन फिल्म 'संता बंता प्राइवेट लिमिटेड' से क्या गुल खिलाती हैं।
हुआ कुछ यूं कि फिल्म के एक दृश्य के लिए नेहा को बिकनी पहननी थी, इसलिए नेहा ने फैसला किया कि वो खुद ही अपने लिए बिकनी खरीदेंगी। नेहा ने अपनी इस बिकनी के लिए खूब मेहनत की और फिजी की कई दुकानों में दर्जनों बिकनी देखी और उसके बाद उन्होंने कुछ बिकनी खरीदी।
सूत्र बताते हैं कि नेहा ने फिजी से इतनी बेहतरीन बिकनी खरीदी की शूटिंग के बाद भी उन्होंने इसे अपने लिए रख लिया। नेहा ने इस बिकनी को पहनकर पानी के कुछ सीन शूट किए।
गौरतलब है कि काफी समय से नेहा पर्दे से गायब हैं और कुछ फिल्में आई भी तो उनमें कामयाबी नहीं मिली है। देखना दिलचस्प होगा कि विदेशी बिकनी में देसी हीरोइन फिल्म 'संता बंता प्राइवेट लिमिटेड' से क्या गुल खिलाती हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं