विज्ञापन
This Article is From May 24, 2015

नीरज घेवन की फिल्म ‘मसान’ कान में सम्मानित

नीरज घेवन की फिल्म ‘मसान’ कान में सम्मानित
कान: फिल्म निर्देशक नीरज घेवन की 'मसान' को शुक्रवार को कान अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में अन सर्टेन रिगार्ड श्रेणी में एफआईपीआरईएससीआई पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

अनुराग कश्यप की 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' में उनके सहायक रह चुके घेवन के लिए यह फिल्म बड़ी उपलब्धि है, जो वाराणसी की पृष्ठभूमि में बनाई गई फिल्म है और उनकी पहली निर्देशित फिल्म है।

पुरस्कार जीतने के बाद घेवन ने इसके बारे में ट्वीट किया। 'मसान' में रिचा चड्ढा, संजय मिश्रा, विक्की कौशल, विनीत कुमार, श्वेता त्रिपाठी और पंकज त्रिपाठी मुख्य भूमिकाओं में हैं। इसमें एक साथ तीन कहानियां आकर मिलती हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नीरज घेवन, मसान, कान अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव, पुरस्कार, Bollywood, Neeraj Ghevan, Masan, Cannes Film Festival, Masaan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com