विज्ञापन
This Article is From Aug 17, 2017

Navroz Mubarak: फराह खान ने 50 के दशक की एक्ट्रेस के साथ मनाया नवरोज का जश्न

फराह खान और साजिद खान ने नवरोज की बधाई अपने फैन्स को दी है.

Navroz Mubarak: फराह खान ने 50 के दशक की एक्ट्रेस के साथ मनाया नवरोज का जश्न
मुंबई: कोरियोग्राफर से डायरेक्टर बनीं फराह खान ने अपने परिवार के साथ नवरोज का त्योहार सेलिब्रेट किया. पारसी समुदायों के लोग नवरोज को बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाते हैं. सेलिब्रेशन की तस्वीरें फराह ने इंस्टाग्राम पर जारी की है, जिसमें डेजी ईरानी, साजिद खान और फराह के परिवार के अन्य सदस्यों के साथ अभिनेता बोमन ईरानी दिखाई दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Forbes: टॉप-10 लिस्ट से बाहर हुईं दीपिका पादुकोण, सबसे ज्यादा कमाने वाली एक्ट्रेस बनीं ये...
 

50 और 60 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस डेजी ईरानी इस तस्वीर में अपनी बहन और भाई के साथ नजर आ रही हैं. बंदिश (1995), नया दौर (1957), जेलर (1958) जैसी फिल्मों के जरिए मशहूर हुईं एक्ट्रेस डेजी ईरानी ने फिल्मों के साथ-साथ टीवी की दुनिया में खास पहचान बनाई है.

ये भी पढ़ें: सलमान ने इस मामले में आमिर, शाहरुख और अक्षय को पीछे छोड़ा

डेजी की बहन मेनिका ने स्टंट फिल्ममेकर कमरान खान से शादी की, इनके दो बच्चे हैं साजिद खान और फराह खान. साजिद और फराह दोनों ही इंडस्ट्री में बतौर फिल्ममेकर अपनी खास पहचान बना चुके हैं. फिल्ममेकर साजिद खान ने भी ट्विटर के जरिए अपने फैन्स को नवरोज की बधाई दी है.

VIDEO: जवानों के साथ सुशांत ने मनाया आजादी का जश्न.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com