विज्ञापन
This Article is From Mar 28, 2016

राष्ट्रीय पुरस्कार मेरे जन्मदिन का सबसे बड़ा तोहफा : कंगना रनौत

राष्ट्रीय पुरस्कार मेरे जन्मदिन का सबसे बड़ा तोहफा : कंगना रनौत
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (फाइल फोटो)
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने सोमवार को कहा कि फिल्म 'तनु वेड्स मनु' में अभिनय के लिए उन्हें सोमवार को राष्ट्रीय पुरस्कार मिलना उनके जन्मदिन का सबसे बड़ा पुरस्कार है। कंगना ने एक बयान में कहा, "यह मेरे जन्मदिन पर अब तक का सबसे बड़ा तोहफा है। मैं रोमांचित हूं और खुद को सौभाग्यशाली महसूस कर रही हूं।"

कंगना 23 मार्च को 29 साल की हो गईं। उन्होंने कहा, "मैं ज्यादा इसलिए रोमांचित हूं, क्योंकि मेरे साथ अमिताभ बच्चन को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार दिया गया है।" बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को फिल्म 'पीकू' में सर्वश्रेष्ठ अभिनय के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया है।

यह कंगना का तीसरा राष्ट्रीय पुरस्कार है। उन्हें फिल्म 'फैशन' में सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री व फिल्म 'क्वीन' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुका है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कंगना रनौत, बॉलीवुड, राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार, तनु वेड्स मनु रिटर्न्‍स, जन्‍मदिन का तोहफा, Kangana Ranaut, Bollywood, National Award, Tanu Weds Manu Returns, Birthday Gift
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com