लंदन:
वर्ष 2010 में आई फिल्म 'ब्लैक स्वान' में 'द स्वान क्वीन' की भूमिका निभाकर सुर्खियां बटोरने वाली हॉलीवुड स्टार नटाली पोर्टमैन ने अब होंठों की लाली (लिपस्टिक) के एक विज्ञापन के लिए अपने हुस्न के जलवे कुछ इस तरह बिखेरे हैं कि देखने वालों के होश फाख्ता हो जाएंगे।
31-वर्षीय इस अभिनेत्री को सौंदर्य प्रसाधन निर्माता कंपनी डियोर की नई लिपस्टिक रेंज के विज्ञापन में बेहद 'फरेबी' अदा में एक खिड़की पर झुके हुए दिखाया गया है, और वह शर्माते हुए पूरी तरह नग्न अवस्था में सिर्फ अपने हाथों से अपने हुस्न को ढकने की कोशिश कर रही हैं।
इस फ्रांसीसी फैशन हाउस के विज्ञापनों में नटाली पोर्टमैन का इस तरह अपनी खूबसूरती के जलवा दिखाना कोई नई बात नहीं, और वह पहले भी ऐसा कर चुकी हैं। इससे पहले नटाली ने मिस डियोर चेरी फ्रेंगरेंस के विज्ञापन के लिए भी कुछ इसी तरह का कमाल दिखाया था, और उस विज्ञापन में नटाली की नाज़ुक कमर से ऊपर का हुस्न बेपर्दा कर दिया गया था, यानि उस विज्ञापन के लिए नटाली ने टॉपलेस फोटोशूट किया था।
31-वर्षीय इस अभिनेत्री को सौंदर्य प्रसाधन निर्माता कंपनी डियोर की नई लिपस्टिक रेंज के विज्ञापन में बेहद 'फरेबी' अदा में एक खिड़की पर झुके हुए दिखाया गया है, और वह शर्माते हुए पूरी तरह नग्न अवस्था में सिर्फ अपने हाथों से अपने हुस्न को ढकने की कोशिश कर रही हैं।
इस फ्रांसीसी फैशन हाउस के विज्ञापनों में नटाली पोर्टमैन का इस तरह अपनी खूबसूरती के जलवा दिखाना कोई नई बात नहीं, और वह पहले भी ऐसा कर चुकी हैं। इससे पहले नटाली ने मिस डियोर चेरी फ्रेंगरेंस के विज्ञापन के लिए भी कुछ इसी तरह का कमाल दिखाया था, और उस विज्ञापन में नटाली की नाज़ुक कमर से ऊपर का हुस्न बेपर्दा कर दिया गया था, यानि उस विज्ञापन के लिए नटाली ने टॉपलेस फोटोशूट किया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
नटाली पोर्टमैन, नटाली पोर्टमैन का टॉपलेस फोटोशूट, नटाली पोर्टमैन के जलवे, डियोर के विज्ञापन में नटाली पोर्टमैन, डियोर लिपस्टिक के विज्ञापन में नटाली पोर्टमैन, Natalie Portman, Natalie Portman Goes Bare For Dior Ad, Natalie Portman Strips For Lipstick Ad, Natalie