विज्ञापन
This Article is From Jul 26, 2016

नसीरुद्दीन शाह के राजेश खन्ना पर दिए बयान पर मचे 'घमासान' पर बोलीं ट्विंकल- बहुत हुआ, बस करो, पोकेमॉन खेलो

नसीरुद्दीन शाह के राजेश खन्ना पर दिए बयान पर मचे 'घमासान' पर बोलीं ट्विंकल- बहुत हुआ, बस करो, पोकेमॉन खेलो
ट्विंकल खन्ना और नसीरुद्दीन शाह...
नई दिल्ली: पिछले दिनों नसीरुद्दीन शाह द्वारा राजेश खन्ना को लेकर किए गए कमेंट से भड़कीं ट्विंकल खन्ना ने एक और ट्वीट किया है।  अबकी बार इस ट्वीट में राजेश खन्ना की बेटी ट्विंकल ने पूरे विवाद पर अपनी ओर से विराम लगाते हुए ट्वीट करके कहा है कि अब बहुत हुआ। बात काफी आगे तक निकल गई है, हम सबने अपना नजरिया आगे रख दिया है। अब सब पोकेमॉन खेलने जा सकते हैं!

वाकई बात काफी खिंच गई लगती है! पूरे मामले से आपको वाकिफ करवाते हुए बता दें कि शनिवार को ट्विंकल खन्ना ने नसीरुद्दीन शाह के उस बयान पर नाराज़गी जताई थी जिसमें उन्होंने सुपरस्टार माने जाने वाले राजेश खन्ना को 'कमज़ोर' अभिनेता करार दिया था। ट्विंकल ने ट्वीट करके शाह से कहा था कि उन्हें कम से कम गुज़र चुके लोगों का लिहाज़ करना था। इसके एक दिन बात ट्विंकल ने एक और ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने शाह को राजेश खन्ना की सफल फिल्में याद दिलाई। साथ ही उन्होंने इस मसले पर उनका साथ देने वालों का शुक्रिया भी अदा किया।
इस बीच यह भी सामने आया कि नसीरुद्दीन शाह ने अपनी इस टिप्पणी पर माफी मांग ली है। इंडिया टुडे ने एक ट्वीट के ज़रिए यह जानकारी दी थी कि एक कार्यक्रम में शाह ने कहा कि 'मैं उन लोगों से माफी चाहता हूं जो मेरी बात से निजी तौर पर आहत हुए हैं, मेरा इरादा उनको (राजेश खन्ना) निशाना बनाने का नहीं था।'

इससे पहले हिंदुस्तान टाइम्स में प्रकाशित एक इंटरव्यू में नसीर ने फिल्मों के स्तर गिरने के लिए राजेश खन्ना को जिम्मेदार ठहराया था। उन्होंने कहा था, 'यह 70 का दशक था जब हिंदी फिल्मों का स्तर औसत हो गया था। यह उस समय की बात है जब राजेश खन्ना ने बॉलीवुड में अपना कदम रखा था। वह बहुत सफल हुए, लेकिन मेरे लिए उनका अभिनय काफी सीमित था। वास्तव में वह एक 'कमजोर अभिनेता' थे। मैं जितने लोगों से मिला हूं, उनमें से बौद्धिक तौर पर वह मुझे सबसे कम जागरूक लगे। फिर उनके साधारण अभिनय की छाप पूरे बॉलीवुड पर पड़ गई।'

ट्विंकल के दोस्त फिल्मकार करण जौहर ने भी एक ट्वीट के ज़रिए ट्विंकल की बात का समर्थन किया था और कहा था, 'मैं आपसे सहमत हूं ट्विंकल, नसीर की वरिष्ठता का मैं सम्मान करता हूं लेकिन इंडस्ट्री के एक सदस्य के बारे में ऐसा बयान अच्छा नहीं था।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ट्विंकल खन्ना, राजेश खन्ना, नसीरुद्दीन शाह, ट्विटर, Twinkle Khanna, Rajesh Khanna, Naseeruddin Shah, Twitter, Pokemon, पोकेमॉन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com