विज्ञापन
This Article is From Jul 28, 2016

बॉलीवुड छोड़ वापस अमेरिका लौटने का कोई इरादा नहीं, सब अफवाह : नरगिस फखरी

बॉलीवुड छोड़ वापस अमेरिका लौटने का कोई इरादा नहीं, सब अफवाह : नरगिस फखरी
नरगिस फखरी का फाइल फोटो...
मुंबई: अभिनेत्री नरगिस फखरी ने इन खबरों का खंडन किया है कि वह हिंदी फिल्म उद्योग छोड़ने और अमेरिका लौटने की योजना बना रही हैं।

फखरी के बारे में लंबे समय से मीडिया में खबरें आ रही हैं कि अभिनेता उदय चोपड़ा से संबंध टूटने से वह नाखुश हैं और न्यूयॉर्क स्थित अपने घर लौटना चाहती हैं।

36 वर्षीय अभिनेत्री ने अपनी आगामी फिल्म 'बंजो' की तस्वीर के साथ आज इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की और स्पष्ट किया कि उनका बॉलीवुड छोड़ने का कोई इरादा नहीं है।

अभिनेत्री ने लिखा, 'अमेरिका में अपने काम को खत्म करना और कुछ हफ्ते के अंदर अपनी फिल्म बैंजो का प्रमोशन करना चाहती हूं। छोड़ने की कोई योजना नहीं है। नफरत फैलाने वाले नफरत फैलाएंगे। बाकी सब अफवाह है।' 'बैंजो' एक संगीतमय एक्शन फिल्म है, जिसमें रितेश देशमुख भी हैं। यह 23 सितंबर को रिलीज होगी।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरगिस फखरी, बॉलीवुड, हिंदी फिल्म उद्योग, अमेरिका, उदय चोपड़ा, बैंजो, Nargis Fakhri, Bollywood, Hindi Film Industry, USA, Uday Chopra, Banjo, Mumbai, मुंबई
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com