विज्ञापन
This Article is From Jul 27, 2013

आखिरकार 'मद्रास कैफे' में नरगिस फाखरी ने खुद बोले संवाद

आखिरकार 'मद्रास कैफे' में नरगिस फाखरी ने खुद बोले संवाद
मुंबई: फिल्मकार शूजीत सरकार की 'मद्रास कैफे' में अभिनेत्री नरगिस फाखरी खुद अपनी आवाज में संवाद बोलती नजर आएंगी।

इससे पहले फिल्म 'रॉकस्टार' में भी नरगिस के संवाद खुद उनसे बुलवाने की काफी कोशिशें की गई थीं। यहां तक कि फिल्म में उनके सह-कलाकार रहे रणबीर कपूर ने भी उनकी हिन्दी सुधारने की कोशिश की, लेकिन सारे प्रयास बेकार गए।

वैसे 'मद्रास कैफे' में नरगिस ने एक यूरोपीय पत्रकार की भूमिका निभाई है और इसलिए उन्हें फिल्म में हिन्दी नहीं बोलनी थी।

सरकार ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा, मैंने इसे वास्तविक रखने की कोशिश की है। नरगिस एक विदेशी पत्रकार की भूमिका में हैं। वह यूरोप की एक प्रेस संवाददाता हैं। आगामी 23 अगस्त को प्रदर्शित होने जा रही 'मद्रास कैफे' में नरगिस के सह-कलाकार जॉन अब्राहम हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरगिस फाखरी, मद्रास कैफे, Nargis Fakhri, Madras Cafe
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com