विज्ञापन
This Article is From Jan 27, 2015

स्वच्छता अभियान से जुड़ने वालों को सलमान देंगे तोहफा, मोदी ने की तारीफ

स्वच्छता अभियान से जुड़ने वालों को सलमान देंगे तोहफा, मोदी ने की तारीफ
मुंबई:

बॉलीवुड के 'दबंग' स्टार सलमान खान ने सोशल नेटवर्किंग साइट पर स्वच्छता अभियान को फिर रफ्तार दी है। महाराष्ट्र में करजत के तीन गांवों को पेंट करने के बाद सलमान खान ने माना कि सिर्फ चंद लोगों के आगे आने से अभियान की रफ्तार धीमी ही रहेगी, सो, उन्होंने ऐलान किया कि वह हर महीने सोशल नेटवर्किंग साइट पर 100 लोगों को भारत को स्वच्छ बनाने का जिम्मा देंगे, और ऐसा करने वालों में जो सबसे खास दिखेंगे, उन्हें सलमान की ओर से तोहफा भी दिया जाएगा।

सलमान खान ने लिखा, ''प्रधानमंत्री ने मुझे स्वच्छ भारत अभियान से जोड़ा और मैंने इसके तहत महाराष्ट्र के तीन गांवों को पेंट किया है... मैं इस अभियान को आगे बढ़ाऊंगा, लेकिन ऐसे अभियान को एक की नहीं, हर एक की ज़रूरत है, इसलिए मैं इसे अब समाज के बीच ला रहा हूं... हर महीने मैं 100 लोगों को इस अभियान के लिए नामित करूंगा, जिसके तहत आप घर, दफ्तर के भीतर और आसपास सफाई करें, और उसकी तस्वीरें या वीडियो मुझे भेजें, इनमें से पांच श्रेष्ठ पहल को मेरी सोशल नेटवर्किंग साइट पर खास जगह मिलेगी, साथ ही उपहार भी... क्या बोलते हो...? शुरू करें...?''

सलमान खान की इस पहल की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तारीफ की है। मोदी ने सोशल नेटवर्किंग साइट पर लिखा, ''स्वच्छ भारत की ओर एक बार फिर सलमान खान ने विशिष्ट और सराहनीय कदम उठाया है... मैं उन्हें बधाई देता हूं...''

साल की शुरुआत में ही सलमान ने न सिर्फ खुद, बल्कि अपनी आने वाली फिल्म 'बजरंगी भाईजान' की हीरोइन करीना कपूर और तमाम क्रू सदस्यों के साथ महाराष्ट्र के करजत में सफाई अभियान चलाया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सलमान खान, नरेंद्र मोदी, करीना कपूर, स्वच्छ भारत अभियान, बजरंगी भाईजान, Salman Khan, Narendra Modi, Swachchh Bharat Abhiyaan, Swachchh India Campaign
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com