विज्ञापन
This Article is From Nov 08, 2014

नंदना सेन जुड़ीं कैंसर जागरुकता अभियान से

नंदना सेन जुड़ीं कैंसर जागरुकता अभियान से
मुंबई:

अभिनेत्री और समाज सेवी नंदना सेन ने ब्रेस्ट कैंसर के बारे में जागरुकता फैलाने के लिए मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

हालांकि नंदना इस हफ्ते रिलीज हुई अपनी फिल्म 'रंगरसिया' के प्रचार में व्यस्त हैं, फिर भी उन्होंने इस नेक काम के लिए समय निकाला।

नंदना ने कहा कि ऐसे काम उन्हें संतुष्टि देते है और खुशी देते हैं, क्योंकि आप जिस समाज में रहते हैं, वहां की बेहतरी के लिए काम करना फर्ज बनता है।

वैसे भी नंदना अभिनय के साथ-साथ कई संस्थाओं के साथ जुड़कर ऐसे नेक काम करती रहती हैं। पिछले कुछ सालों के दौरान उन्होंने ओडिशा और बंगाल में बच्चों और महिलाओं के हक के लिए काफी काम किया है।

यह कार्यक्रम टाटा मेमोरियल कैंसर हॉस्पिटल की तरफ से आयोजित किया गया था। इस दौरान गायिका शुभा मुदगल ने लाइव परफॉर्म किया, जिससे जुटाई गई राशि इस नेक काम में लगाई जाएगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नंदना सेन, रंगरसिया, कैंसर जागरुकता अभियान, Nandana Sen, Rang Rasiya, Cancer Awareness
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com