विज्ञापन
This Article is From Sep 02, 2016

नागार्जुन ने किया अपने बेटों नागा चैतन्य और अखिल की नई फिल्मों का ऐलान

नागार्जुन ने किया अपने बेटों नागा चैतन्य और अखिल की नई फिल्मों का ऐलान
चेन्नई: अभिनेता अक्किनेनी नागार्जुन ने शुक्रवार को अपनी घोषणा में बताया कि निर्देशक कल्याण कृष्णा और विक्रम कुमार अपनी अगली फिल्म में उनके बेटों- नागा चैतन्य और अखिल के साथ फिल्में करेंगे. नागार्जुन ने ट्वीट कर इसकी घोषणा की.

जल्द ही शूटिंग शुरू होगी
अभिनेता ने अपने ट्वीट में लिखा, 'सितंबर मेरे लिए काफी बेहतरीन है. अपने दोनों स्टार निर्देशकों के साथ फिल्मों की घोषणा कर रहा हूं. कल्याण की चैतन्य के साथ और विक्रम की अखिल के साथ. जल्द ही शूटिंग शुरू होगी.' फिल्म 'प्रेमम' की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं नागार्जुन
सबसे रोमांचक बात यह है कि नागार्जुन ने कल्याण और विक्रम के साथ पहले काम किया है. इन दोनों निर्देशकों की दोनों बेटों के साथ फिल्मों की शूटिंग जल्द शुरू होगी. इस बीच, चैतन्य वर्तमान में अपनी फिल्म 'प्रेमम' की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नागार्जुन, बेटा, नागा चैतन्य, अखिल, नई फिल्में, Nagarjuna, Son, Naga Chaitanya, Akhil, New Movies