'मुन्नाभाई एमबीबीएस' के एक दृश्य में अरशद और संजय
मुंबई:
अपनी कॉमिक टाइमिंग के लिए मशहूर अभिनेता अरशद वारसी ने पुष्टि की है कि 'मुन्नाभाई एमबीबीएस 3' बनेगी। निर्माताओं को सिर्फ संजय दत्त के जेल से बाहर आने और शूटिंग शुरू करने का इंतजार है।
अरशद ने बताया, "हां, 'मुन्नाभाई 3' जरूर बनेगी। इसमें कोई संदेह नहीं है। पटकथा लगभग तैयार है और हमें उनके (संजय) लौटने का इंतजार है। उसके बाद हम इस पर काम शुरू करेंगे।"
1993 के मुंबई बम विस्फोट और दंगों के दौरान अवैध हथियार रखने के दोषी संजय दत्त इस वक्त पुणे की यरवदा जेल में सजा काट रहे हैं।
अरशद फिलहाल अपनी अगली फिल्म 'गुड्डू रंगीला' के प्रचार में व्यस्त हैं, जिसमें अभिनेता अमित साध और अदिति राव हैदरी भी हैं।
अमित और अदिति के साथ काम करने के अनुभव के बारे में अरशद ने कहा, "मुझे उन दोनों का साथ पसंद है। अमित मेरे गोद लिए छोटे भाई जैसे हैं। वह बहुत अच्छे इंसान हैं। मेरे लिए अदिति मेरे परिवार जैसी हैं। हमने इस फिल्म की शूटिंग के वक्त बहुत मस्ती की।"
अरशद ने बताया, "हां, 'मुन्नाभाई 3' जरूर बनेगी। इसमें कोई संदेह नहीं है। पटकथा लगभग तैयार है और हमें उनके (संजय) लौटने का इंतजार है। उसके बाद हम इस पर काम शुरू करेंगे।"
1993 के मुंबई बम विस्फोट और दंगों के दौरान अवैध हथियार रखने के दोषी संजय दत्त इस वक्त पुणे की यरवदा जेल में सजा काट रहे हैं।
अरशद फिलहाल अपनी अगली फिल्म 'गुड्डू रंगीला' के प्रचार में व्यस्त हैं, जिसमें अभिनेता अमित साध और अदिति राव हैदरी भी हैं।
अमित और अदिति के साथ काम करने के अनुभव के बारे में अरशद ने कहा, "मुझे उन दोनों का साथ पसंद है। अमित मेरे गोद लिए छोटे भाई जैसे हैं। वह बहुत अच्छे इंसान हैं। मेरे लिए अदिति मेरे परिवार जैसी हैं। हमने इस फिल्म की शूटिंग के वक्त बहुत मस्ती की।"
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अरशद वारसी, मुन्नाभाई एमबीबीएस, संजय दत्त, गुड्डू रंगीला, Arshad Warsi, Munnabhai MBBS, Sanjay Dutt, Guddu Rangeela