
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
हम दोनों एक-दूसरे की ताकत जानते हैं : अनीज बज्मी
अनिल कपूर अभिनीत 'लाडला' की पटकथा लिख चुके अनीज
'नो एंट्री', 'वेलकम', 'वेलकम बैक' और 'नो प्रॉब्लम' में काम कर चुकी जोड़ी
निर्देशक के मुताबिक, "उस दिन वह मुझसे खुश थे और कहा था कि मैंने दृश्य का स्पष्टता के साथ और अच्छे से निर्देशन किया."
उन्होंने अनिल कपूर अभिनीत फिल्म 'लाडला' की पटकथा भी लिखी थी और बाद में 'नो एंट्री', 'वेलकम' और 'वेलकम बैक' जैसी फिल्मों में उन्हें निर्देशित किया. बज्मी के मुताबिक, "आखिरकार इतने सालों में हम दोनों के बीच अच्छा तालमेल हो गया है, जिससे सेट पर हमें एक-दूसरे को ज्यादा कुछ समझाना नहीं पड़ता है. हम दोनों एक-दूसरे की ताकत जानते हैं."
फिल्म 'मुबारकां' का ट्रेलर मंगलवार दोपहर रिलीज हुआ था, जिसे 5 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. फिल्म में अनिल के भतीजे अर्जुन कपूर दोहरी भूमिका में हैं, जो आथिया शेट्टी और इलियाना डीक्रूज के साथ रोमांस करते दिखाई दे रहे हैं. रीयल लाइफ के चाचा-भतीजा अनिल और अर्जुन फिल्म में इसी किरदार में नजर आने वाले हैं.
देखें: 'मुबारकां' का ट्रेलर
कॉमेडी से भरी यह फिल्म 28 जुलाई को रिलीज होगी.
(इनपुट आईएएनएस से भी)
(बॉलीवुड की अन्य बड़ी खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं