विज्ञापन
This Article is From Oct 09, 2016

बॉक्स ऑफिस पर 'एमएस धोनी' का 'शतक', फिल्म ने पार किया 100 करोड़ का आंकड़ा

बॉक्स ऑफिस पर 'एमएस धोनी' का 'शतक', फिल्म ने पार किया 100 करोड़ का आंकड़ा
फिल्म का पोस्टर
मुंबई: टीम इंडिया के वनडे के कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म निर्माताओं ने बताया कि फिल्म ने 100 करोड़ का आकंड़ा पार कर लिया है और फिल्म की कुल कमाई अभी तक 103.4 करोड़ हुई है. फिल्म में धोनी की भूमिका सुशांत सिंह राजपूत ने निभाई है.

फिल्म के लिए काम करने वाले सभी लोगों का धन्यवाद
फोक्स स्टार स्टूडियो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विजय सिंह ने कहा, ‘एमएस धोनी की बायोपिक को मिल रहे प्यार के लिए हम बेहद आभारी हैं. भारत में नेट बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार करना, भारत के सबसे सफल कप्तान को उसकी मातृभूमि से मिले प्यार का ही नतीजा है. यह हमारे लिए एक बेहद खास फिल्म है और हम फिल्म के लिए काम करने वाले सभी लोगों और इसे एक सफल कहानी बनाने के लिए दर्शकों का धन्यवाद करते हैं.’

30 सितंबर को रिलीज हुई थी फिल्म
निर्देशक नीरज पांडे की यह फिल्म 30 सितंबर को रिलीज हुई थी. फिल्म में कियारा आडवाणी, दिशा पटानी, अनुपम खेर और भूमिका चावला भी हैं. फॉक्स स्टार स्टूडियो और अरुण पांडे द्वारा निर्मित यह फिल्म भारत में 4,500 से अधिक स्क्रीनों पर रिलीज की गई थी.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बॉक्स ऑफिस, एमएस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी, फिल्म की कमाई, 100 करोड़ रुपये के पार, सुशांत सिंह राजपूत, Sushant Singh Rajput, Box Office, MS Dhoni: The Untold Story, Movie Earnings, Cross Rs 100 Crore
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com