विज्ञापन
This Article is From Sep 26, 2016

एमएस धोनी जिन 3 खिलाड़ियों को टीम से हटाना चाहते थे, उनका जिक्र बायोपिक में नहीं!

एमएस धोनी जिन 3 खिलाड़ियों को टीम से हटाना चाहते थे, उनका जिक्र बायोपिक में नहीं!
महेंद्र सिंह धोनी और सुशांत सिंह राजपूत (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: टीम इंडिया के वनडे और टी-20 कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर बनी बायोपिक 'एम.एस. धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी' में उन तीन खिलाड़ियों के नाम शामिल नहीं है, जिन्हें कप्तान धोनी टीम से बाहर करना चाहते थे. निर्देशक नीरज पांडे का कहना है कि यह उनके तथा क्रिकेट खिलाड़ी के बीच का आपसी निर्णय था, क्योंकि दोनों का मानना था कि उनके नामों को दर्शाने से अच्छा होने के बजाए काफी कुछ बिगड़ सकता था.

फिल्म के ट्रेलर के एक दृश्य में धोनी के किरदार में नजर आने वाले सुशांत सिंह राजपूत को यह कहते देखा जा रहा है कि ये तीन खिलाड़ी वनडे टीम में फिट नहीं हो रहे हैं. इसके जवाब में एक चयनकर्ता कहता है कि धोनी उस इंसान को बाहर करना चाहता है, जिसने उसे आगे बढ़ाया. एक अन्य व्यक्ति कहता है कि यह इन तीनों को नहीं रोक सकता.

इस पर सुशांत कहते हैं, "हम सभी सेवक हैं और राष्ट्रीय कार्य कर रहे हैं."

फिल्म के इस दृश्य के बारे में पांडे का कहना है कि उन्होंने इसमें क्रिकेट खिलाड़ियों को नामों को छुपाने की कोशिश की है. पांडे ने आईएएनएस को बताया, "इस फिल्म के इस दृश्य के बारे में हमने तीनों खिलाड़ियों के नामों को छुपाने का फैसला किया है और इसका निर्णय एक बैठक के दौरान लिया गया. इसके काफी कुछ अच्छा होने के बजाए बिगड़ सकता था."

खिलाड़ियों के नामों को फिल्म में छुपाए जाने के पीछे किसी बड़े विवाद से बचने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर निर्देशक ने कहा, "मुझे इसमें विवाद खड़ा होने का अंदेशा था, इसलिए लगा था कि यह फिल्म को काफी नुकसान पहुंचा सकता है. इसके साथ ही ये वे तीन क्रिकेट खिलाड़ी हैं, जो देश के लिए खेले थे. इस कारण इसे गलत तरीके में भी लिया जा सकता था."

सुशांत अभिनीत 'एम.एस. धौनी : द अनटोल्ड स्टोरी' को 30 सितंबर को रिलीज होगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
पेंसिल से कुछ भी बना लेता था छोटा संजू, 'शाका लाका बूम बूम' का लड़का 24 साल बाद अब दिखता है ऐसा, लोग बोले- बॉलीवुड का हीरो
एमएस धोनी जिन 3 खिलाड़ियों को टीम से हटाना चाहते थे, उनका जिक्र बायोपिक में नहीं!
युविका चौधरी बनीं मां, करवाचौथ पर प्रिंस नरूला और युविका के घर आई गुड न्यूज
Next Article
युविका चौधरी बनीं मां, करवाचौथ पर प्रिंस नरूला और युविका के घर आई गुड न्यूज
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com