विज्ञापन
This Article is From Nov 09, 2016

बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं मौनी रॉय, देखिए 'नागिन' का यह वीडियो...

बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं मौनी रॉय, देखिए 'नागिन' का यह वीडियो...
नई दिल्ली: मौनी रॉय टीवी जगत की एक जानी मानी एक्ट्रेस हैं. अब तक उन्होंने टीवी सीरियल 'नागिन' के जरिए दर्शकों का दिल जीता है, लेकिन अब वह बड़े पर्दे पर धमाल मचाने आ रही हैं.
 

बता दें, मौनी डायरेक्टर अनुभव सिन्हा की फिल्म 'तुम बिन 2' में नजर आने वाली हैं, जिसका एक गाना भी यू-ट्यूब पर रिलीज हो गया है, जिसमें मौनी शानदार डांस करती हुईं नजर आ रही हैं. फिलहाल मौनी टेलीविजन धारावाहिक 'नागिन 2' में एक बार फिर एकता कपूर के साथ काम कर रहीं हैं. वह 'नागिन 2' में दोहरी भूमिका में नजर आ रही हैं.
 

मौनी एक अच्छी एक्ट्रेस होने के साथ ही एक बेहतरीन डांसर भी हैं. यूं तो इसकी एक झलक हम 'नागिन' में देख चुके हैं जब उन्होंने तांडव किया था और इस गाने में भी उनके ठुमके अच्छे हैं. हालांकि बॉलीवुड वाले अंदाज के लटके-झटके इसमें कम हैं.
 

गौरतलब है कि 'तुम बिन 2' का पहला भाग 'तुम बिन' की कामयाबी का बड़ा क्रेडिट इसके संगीत को ही दिया गया था. शायद इसलिए प्रोड्यूसर भूषण कुमार फिल्म को म्यूजिकल बनाना चाहते हैं. इसलिए तो फिल्म में एक पंजाबी फ्लेवर का गाना भी शामिल किया गया है.
 

अब देखिए, इस गाने का वीडियो, जिसे यू-ट्यूब पर रिलीज किया गया है-
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मौनी रॉय, नागिन, वीडियो, तुम बिन 2, Mouni Roy, Nagin, Video, Tum Bin 2
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com