विज्ञापन
This Article is From Sep 25, 2015

पतले हो चाहे मोटे, आप हॉट लगते हो : आमिर खान से बोलीं सनी लियोनी

पतले हो चाहे मोटे, आप हॉट लगते हो : आमिर खान से बोलीं सनी लियोनी
आमिर खान और सनी लियोन....
मुंबई: बॉलीवुड की 'बेबी डॉल' सनी लियोनी को 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' आमिर खान हर तरह से 'हॉट' लगते हैं, फिर चाहे उनका वजन बढ़ा हुआ हो या वह फिट हों। आमिर ने अपनी आगामी फिल्म 'दंगल' के लिए वजन बढ़ाया है। उन्होंने सनी की ओर से आई तारीफों के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।

आमिर इन दिनों एक विज्ञापन में नजर आ रहे हैं, जिसमें उनका बढ़ा हुआ वजन साफ-साफ दिख रहा है। सनी को आमिर का यह रूप भी अच्छा लगा और उन्होंने इस बारे में ट्विटर पर लिखा।

सनी ने इस सप्ताह की शुरुआत में ट्विटर पर लिखा, "हैलो आमिर खान! आपको स्नैपडील के विज्ञापन में देखा। पतले हो चाहे मोटे आप फिर भी हॉट लगते हो।" सनी के इस ट्वीट के जवाब में आमिर ने लिखा, "आपका शुक्रिया सनी लियोन। आप बहुत नेक हैं।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सनी लियोनी, आमिर खान, दंगल, Sunny Leone, Aamir Khan