विज्ञापन
This Article is From Aug 02, 2016

'मोहनजोदड़ों' के नए ट्रेलर में ऋतिक रोशन का एक्शन अवतार

'मोहनजोदड़ों' के नए ट्रेलर में ऋतिक रोशन का एक्शन अवतार
मुंबई: 12 अगस्त को रिलीज होने जा रही 'मोहनजोदड़ो' का नया एक्शन प्रोमो जारी हुआ है। इस प्रोमो में ऋतिक रोशन हमेशा की तरह अपने किरदार में परफेक्ट नजर आए हैं। वह इसमें एक्शन अवतार में दिख रहे हैं। भव्य सेट और अपने भारतीय किसान वाले लुक में ऋतिक देखे जा सकते हैं।

इसका ट्रेलर अलग-अलग वजहों से चर्चा का विषय बना हुआ है। कभी इसके लुक की बात हो रही है तो कभी विषय की तो कभी इसके एक्शन की। पिछला ट्रेलर जब रिलीज़ हुआ था तब इसके एक्शन की तुलना फिल्म 'ग्लैडिटर' से हुई थी और कहा जा रहा था कि एपिक फिल्मों में एक्शन के मामले में 'मोहनजोदड़ो' 'ग्लैडिटर' के सामने कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी नज़र आती है।

फिलहाल 'मोहनजोदड़ो' के इस नए प्रोमो में एक भीषण बाढ़ से 'मोहनजोदड़ों' को बचाने की कवायद देखी जा रही है। फिल्म के ऐसे-ऐसे लुक और ट्रेलर देखकर ऋतिक का उत्साह भी बढ़ रहा है, क्योंकि उन्होंने भी अब तक फाइनल प्रिंट नहीं देखा है। वह भी ट्वीट कर कह रहे हैं कि अब तक मैंने फिल्म नहीं देखी है और जल्द से देखना चाहता हूं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मोहनजोदड़ो, ऋतिक रोशन, Mohenjo Daro, Hrithik Roshan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com