यह ख़बर 14 अगस्त, 2014 को प्रकाशित हुई थी

नए वीडियो में फिर थिरकते दिखे माइकल जैक्सन

न्यूयॉर्क:

दिवंगत गायक माइकल जैक्सन के प्रशंसकों के लिए एक अच्छी खबर है। माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर जैक्सन का एक नया वीडियो लॉन्च किया गया। जैक्सन के ट्विटर अकाउंट ने 'अ प्लेस विद नो नेम' नामक एक लघु वीडियो रिलीज की। यह सोशल प्लेटफॉर्म पर होने वाला पहला संगीत वीडियो प्रीमियर है।

यह वीडियो ट्विटर उपयोगकर्ताओं के लिए सिर्फ 12 घंटों के लिए उपलब्ध है, यह समय गुरुवार सुबह 7:30 बजे से शुरू हो गया। ट्विटर की प्रवक्ता शैवन चार्ल्स के हवाले से कहा गया, "अमेरिका में ट्विटर पर संगीत सबसे ज्यादा चर्चित विषय है और हमारे उपयोगकर्ताओं में 50 प्रतिशत कम से कम एक संगीतकार को ध्यान से सुनते हैं।"

यह वीडियो न्यूयॉर्क शहर के प्रमुख व्यावसायिक चौराहे टाइम्स स्क्वायर के बीच भी प्रसारित होगी। 'अ प्लेस विद नो नेम' नामक यह वीडियो ट्विटर पर लॉन्च हुआ पहला संगीत वीडियो है। माइकल जैक्सन के ट्विटर अकाउंट के 15 लाख प्रशंसक हैं।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com