विज्ञापन
This Article is From Apr 27, 2012

मेगान फॉक्स ने तोड़ी सेक्सी गर्ल की छवि

मेगान फॉक्स ने तोड़ी सेक्सी गर्ल की छवि
लॉस एंजिलिस: हॉलीवुड हसीना मेगन फॉक्स की छवि वैसे तो ‘सेक्सी एक्शन गर्ल’ की है, लेकिन वह अपनी इस छवि के साथ बेवफाई कर बेहद खुश हैं। साचा बेरोन कोहेन के ‘द डिटेक्टर’ में मेगान कॉमेडी किरदार निभा रही हैं।

25 साल की अदाकारा ने कहा कि फिल्म में हास्य किरदार निभा कर वह खुश हैं। उन्होंने कहा, ‘‘जब मैंने अदाकारी शुरू की, तो मैंने हमेशा घमंडी लड़की का किरदार निभाया, उसके बाद बारी कूल, रोबोटिक महिला के किरदार करने की  । मैं एक जैसी भूमिकाएं निभा कर बोर हो गई थी।’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मेगान फॉक्स, Megan Fox