विज्ञापन
This Article is From Jan 31, 2016

रोमांस की अफवाहों के बीच सिद्धार्थ ने कहा- 'मैं और आलिया बहुत अच्छे दोस्त हैं'

रोमांस की अफवाहों के बीच सिद्धार्थ ने कहा- 'मैं और आलिया बहुत अच्छे दोस्त हैं'
आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा (फाइल फोटो)
मुंबई: अभिनेत्री आलिया भट्ट के साथ अपने रोमांस की अफवाहों के बीच अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कहा है कि वे दोनों  बहुत अच्छे दोस्त हैं। सिद्धार्थ ने कहा कि हम बहुत अच्छे दोस्त और सहयोगी हैं और जल्दी हमारी एक फिल्म ‘कपूर एंड सन्स’ आने वाली है।  

31 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि हमारे बीच सहयोगी के तौर पर अच्छे संबंध हैं। मैं उन्हें मेरी पहली फिल्म से जानता हूं,  इसलिए एक भावनात्मक जुड़ाव है। हम एक दूसरे की फिल्मों के लिए हमेशा साथ खड़े रहते हैं। हम फिल्मों में आने से पहले एक दूसरे को जानते थे, इसलिए हमारे बीच का जुड़ाव कभी नहीं बदला।  

फिल्म स्क्रीनिंग से लेकर पार्टी और समारोहों जैसे कई अवसरों पर सिद्धार्थ और आलिया अक्सर एक दूसरे के साथ देखे गए हैं। शुरुआत में मीडिया की इन खबरों का सिद्धार्थ के परिवार पर असर होता था, लेकिन अभिनेता का कहना है कि अब वे इसके आदि हो चुके हैं।

अभिनेता ने कहा कि हम सभी पेशेवर हैं और हम जानते हैं कि फिल्म या एक दृश्य के लिए कैसे काम करना है। शुरुआत में मेरे परिवार पर इसका असर होता था, वे सभी दिल्ली में हैं। वे सभी इन सब चीजों से अवगत नहीं थे। कैसे और क्या लिखा है। वे सवाल करते थे। अब हम इसके आदी हो चुके हैं। 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सिद्धार्थ मल्होत्रा, आलिया भट्ट, दोस्ती, Siddharth Malhotra, Alia Bhatt, Friendship
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com