विज्ञापन
This Article is From Mar 10, 2014

परिवार में होने से तनाव उड़न-छू हो जाता है : मनोज बाजपेयी

परिवार में होने से तनाव उड़न-छू हो जाता है : मनोज बाजपेयी
फाइल फोटो
मुंबई:

क्या आप भी सोचते हैं कि तनाव भगाने का सबसे बढ़िया तरीका क्या हो सकता है? अभिनेता मनोज मनोज बाजपेयी का दावा है कि परिवार के साथ वक्त बिताने से तनाव उड़नछू हो जाता है।

मनोज और उनकी पत्नी अभिनेत्री नेहा एक बेटी के माता-पिता हैं। मनोज ने ट्विटर पर लिखा, परिवार के साथ समय गुजारना मेरे लिए तनाव भगाने का सबसे बढ़िया तरीका है। मैं उन्हें देखता हूं और हर परेशानी भूल जाता हूं। क्या आपके साथ भी ऐसा ही है?

हाल ही में फिल्म 'चक्रव्यूह' 'स्पेशल 26' और 'शूटआउट एट वडाला' में अलग-अलग भूमिकाओं में नजर आए मनोज को अपनी हर भूमिका में समा जाने के लिए जाना जाता है।

मनोज यह स्वीकार करते हैं कि अपनी भूमिकाओं में इस कदर डूब जाने की आदत उन्हें कभी-कभी मुश्किल में डाल देती हैं और वह असल और फिल्मी जिंदगी में फर्क नहीं नहीं कर पाते।

मनोज ने लिखा, भूमिकाओं की कूद-फांद। कभी कभी मैं अपनी भूमिका में इतना खो जाता हूं कि असल और फिल्मी जिंदगी में फर्क नहीं कर पाता।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मनोज बाजपेयी, नेहा बाजपेयी, Manoj Bajpai, Neha Bajpai