विज्ञापन

मनोज वाजपेयी ने 1 रुपये में साइन की थी ये कल्ट मूवी, 24 घंटे में हो गया था स्क्रीनप्ले तैयार, हुई थी बजट से कई गुनी कमाई

मनोज वाजपेयी को जिस फिल्म ने बॉलीवुड में पहचान दिलाई थी, उस फिल्म को एक्टर ने महज 1 रुपये ही साइन किया था.

मनोज वाजपेयी ने 1 रुपये में साइन की थी ये कल्ट मूवी, 24 घंटे में हो गया था स्क्रीनप्ले तैयार, हुई थी बजट से कई गुनी कमाई
मनोज वाजपेयी ने 1 रुपये में साइन की थी ये सुपरहिट फिल्म
नई दिल्ली:

हिंदी सिनेमा के शानदार अभिनेताओं में एक नाम मनोज वाजपेयी का भी शामिल हैं. 90 के दशक में बॉलीवुड में एंट्री करने वाले मनोज थिएटर की दुनिया से निकले वो सितारे हैं, जिनकी एक्टिंग के आगे बड़े-बड़े स्टार नतमस्तक हैं. बॉलीवुड में आने से पहले मनोज ने थिएटर में अपने अभिनय को निखारा और मिस्टर इंडिया जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म के डायरेक्टर शेखर कपूर ने उन्हें फिल्म बैंडिट क्वीन (1994) से पहली बार पर्दे पर काम करने का मौका दिया. इसके बाद मनोज ने धड़ल्ले से फिल्में करना शुरू कर दिया. चार साल तक मेहनत करने के बाद साल 1998 में आई फिल्म सत्या ने उन्हें पहचान दिलाई. सत्या और मनोज का आपस में बहुत गहरा नाता है. एक्टर ने इस फिल्म को करने के लिए महज 1 रुपया लिया था. आइए जानते हैं पूरी कहानी.

मनोज के नाम से पॉपुलर है फिल्म
फ्लॉप हो चुके डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने फिल्म सत्या का निर्देशन किया था. यह एक क्राइम ड्रामा फिल्म है, जिसमें मनोज वाजपेयी ने भिकू मात्रे का टपोरी टाइप शख्स का शानदार रोल किया था. फिल्म की लीड स्टारकास्ट जेडी चक्रवर्ती और उर्मिला मातोंडकर थीं, लेकिन यह फिल्म आज भी मनोज के नाम और उनके शानदार काम की वजह से ही जानी जाती हैं. 27 साल हो चुके इस फिल्म के बारे में अब पता चला है कि मनोज ने सिर्फ एक रुपये में इस फिल्म को साइन किया था. इस बात का खुलासा डायरेक्ट और फिल्म निर्माता हंसल मेहता ने किया था.

मनोज ने 1 रुपये में साइन की थी फिल्म

डायरेक्टर ने खुलासा किया, 'हम सब मिलकर शराब पी रहे थे (चेतावनी- शराब पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है) और फिर हमने देर रात मनोज वाजपेयी को फिल्म के लिए साइन किया, मनोज को एक रुपये को फीस दी थी, अनुराग कश्यप ने फिल्म की स्क्रिप्ट लिखी और उसे किराया देना था तो मैंने उसे 15000 रुपये दिए और फिर उसने 24 घंटे के अंदर फिल्म का स्क्रीनप्ले लिख दिया था, इसके बाद अनुराग और सौरभ शुक्ला ने मिलकर 375 पेज में पूरी फिल्म लिखने के लिए 75 हजार रुपये लिए थे. महज  2.5 करोड़ रुपये में तैयार हुई फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. फिल्म इतनी हिट हुई कि इसके बाद मनोज ने कभी पीछे मुड़कर ही नहीं देखा.





 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: