मुंबई:
अभिनेत्री मल्लिका शेरावत का मानना है कि विवाह नामक संस्था पुरानी पड़ चुकी है और वह अपनी जिंदगी में कभी शादी नहीं करेंगी।
मल्लिका ने बताया, मुझे नहीं लगता कि मैं कभी शादी करूंगी। ऐसा इसलिए कह रही हूं, क्योंकि मुझे लगता है कि यह प्रथा पुरानी पड़ चुकी है। मुझे अविवाहित होना ही पसंद आ रहा है। मैं इतने सारे प्रशंसकों का प्यार और समर्पण क्यों खोना चाहूंगी?
मल्लिका ने कहा, मैंने वाकई कभी नहीं सोचा कि मुझे किस तरह का पुरुष चाहिए। अभी मैं यहां और विदेश में फिल्में करने में, यात्रा करने में और जिंदगी के मजे लेने में व्यस्त हूं। कान फिल्म समारोह की एक पार्टी के दौरान मल्लिका को हॉलीवुड के अभिनेता एंटोनियो बैंडेरास के साथ नाचते हुए देखा गया था। तब दोनों के बीच रोमांस की खबरों को काफी हवा मिली थी, लेकिन मल्लिका इस मसले पर बात नहीं करना चाहतीं।
मल्लिका अपनी अगली फिल्म ‘किस्मत लव पैसा दिल्ली’ के लिए काफी उत्साहित हैं। इस फिल्म में वह विवेक ओबरॉय के साथ काम कर रही हैं।
इस फिल्म के बारे में मल्लिका ने कहा, फिल्म में मैं लवीना का किरदार निभा रही हूं। वह बेवकूफ नहीं है बल्कि तेज दिमाग की लड़की है। वह दिल्ली की लड़की जैसी है। इस किरदार को निभाना मेरे लिए आसान रहा। इस फिल्म का निर्देशन ‘एक चालीस की लास्ट लोकल’ के निर्देशक संजय खंडूरी ने किया है। फिल्म आगामी 5 अक्टूबर से सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी।
मल्लिका ने बताया, मुझे नहीं लगता कि मैं कभी शादी करूंगी। ऐसा इसलिए कह रही हूं, क्योंकि मुझे लगता है कि यह प्रथा पुरानी पड़ चुकी है। मुझे अविवाहित होना ही पसंद आ रहा है। मैं इतने सारे प्रशंसकों का प्यार और समर्पण क्यों खोना चाहूंगी?
मल्लिका ने कहा, मैंने वाकई कभी नहीं सोचा कि मुझे किस तरह का पुरुष चाहिए। अभी मैं यहां और विदेश में फिल्में करने में, यात्रा करने में और जिंदगी के मजे लेने में व्यस्त हूं। कान फिल्म समारोह की एक पार्टी के दौरान मल्लिका को हॉलीवुड के अभिनेता एंटोनियो बैंडेरास के साथ नाचते हुए देखा गया था। तब दोनों के बीच रोमांस की खबरों को काफी हवा मिली थी, लेकिन मल्लिका इस मसले पर बात नहीं करना चाहतीं।
मल्लिका अपनी अगली फिल्म ‘किस्मत लव पैसा दिल्ली’ के लिए काफी उत्साहित हैं। इस फिल्म में वह विवेक ओबरॉय के साथ काम कर रही हैं।
इस फिल्म के बारे में मल्लिका ने कहा, फिल्म में मैं लवीना का किरदार निभा रही हूं। वह बेवकूफ नहीं है बल्कि तेज दिमाग की लड़की है। वह दिल्ली की लड़की जैसी है। इस किरदार को निभाना मेरे लिए आसान रहा। इस फिल्म का निर्देशन ‘एक चालीस की लास्ट लोकल’ के निर्देशक संजय खंडूरी ने किया है। फिल्म आगामी 5 अक्टूबर से सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Mallika Sherawat, Mallika Sherawat On Marriage, मल्लिका सहरावत, शादी पर मल्लिका सहरावत, Bollywood News, बॉलीवुड न्यूज, Kismat Love Paisa Dilli, किस्मत लव पैसा दिल्ली