
मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान की फाइल फोटो.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा ने एक साथ मनाया बेटे का जन्मदिन.
अरहान के जन्मदिन के लिए इकट्ठा हुआ पूरा खान परिवार, सलमान रहे गायब.
दोनों ने साल 1998 में शादी की थी, इस साल मार्च में हुए अलग.
मलाइका की बहन अमृता अरोड़ा ने पार्टी की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.
डिनर पार्टी में सलमान के पिता सलीम खान, मां सलमा, सौतीली मां हेलन, उनकी बहन अलवीरा और पति अतुल अग्निहोत्री और सोहेल खान भी मौजूद रहे. मलाइका को टेबल के एक कोने में बैठे देखा गया जबकि अरबाज दूसरी तरफ अरहान और सोहेल के बेटे निर्वाण के साथ बैठे थे.
सलमान खान की बहन अर्पिता ने भी पार्टी की एक तस्वीर शेयर की है.
अमृता ने अर्पिता के बेटे आहिल के साथ भी अपनी एक फोटो शेयर की है.
मलाइका और अरबाज ने इस साल मार्च में अलग होने की घोषणा की थी, कुछ महीनों बाद अरबाज ने भी इसकी पुष्टि की थी. मुंबई मिरर को दिए एक इंटरव्यू में अरबाज ने कहा था, 'इस वक्त हम साथ नहीं रह रहे हैं, हम अलग हो गए हैं'. दोनों साल 1998 में शादी की थी. हालांकि, इस साल ईद के मौके पर मलाइका को खान परिवार के साथ देखा गया था.
ईद के बाद मलाइका अपने बेटे अरहान के साथ छुट्टियां मनाने मालदीव्स गई थीं, अरबाज खान उनके साथ नहीं गए थे. उस दौरान उन्हें गोवा में यलो मेहरा नाम की एक महिला के साथ देखा गया था जो वहां की स्थानीय एंत्रोप्रेन्योर और मॉडल है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अरबाज खान, मलाइका अरोड़ा खान, मलाइका अरबाज, खान परिवार, Arbaaz Khan, Malaika Arora, Malaika Arbaaz Split, Khan Family