विज्ञापन
This Article is From Nov 10, 2016

बेटे अरहान की खातिर साथ आए मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान

बेटे अरहान की खातिर साथ आए मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान
मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान की फाइल फोटो.
नई दिल्ली: पिछले कुछ समय से अलग रह रहे अरबाज खान और उनकी पत्नी मलाइका अरोड़ा खान अपने बेटे का जन्मदिन मनाने के लिए बुधवार रात साथ नजर आए. उनके बेटे अरहान ने 14 साल पूरे कर लिए हैं. 'खानदान' के एक पारिवारिक समारोह में अरहान का जन्मदिन मनाया गया, हालांकि इस मौके पर सलमान खान मौजूद नहीं रहे.  

मलाइका की बहन अमृता अरोड़ा ने पार्टी की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.
 
 

Birthday boy n his peeps

A photo posted by Amrita Arora (@amuaroraofficial) on


डिनर पार्टी में सलमान के पिता सलीम खान, मां सलमा, सौतीली मां हेलन, उनकी बहन अलवीरा और पति अतुल अग्निहोत्री और सोहेल खान भी मौजूद रहे. मलाइका को टेबल के एक कोने में बैठे देखा गया जबकि अरबाज दूसरी तरफ अरहान और सोहेल के बेटे निर्वाण के साथ बैठे थे.
 
 

Happy happy Arhaan #familytime #celebrations #1stborn #unconditionallove

A photo posted by Amrita Arora (@amuaroraofficial) on


सलमान खान की बहन अर्पिता ने भी पार्टी की एक तस्वीर शेयर की है.
 
 

Family loving,Arhaans birthday dinner @arbaazkhanofficial @iamarhaankhan

A photo posted by Arpita Khan Sharma (@arpitakhansharma) on


अमृता ने अर्पिता के बेटे आहिल के साथ भी अपनी एक फोटो शेयर की है.
 
 

Mami loving...,#Ahil loving! Birthday celebrations @malaikaarorakhan #Arhaansbirthday

A photo posted by Amrita Arora (@amuaroraofficial) on


मलाइका और अरबाज ने इस साल मार्च में अलग होने की घोषणा की थी, कुछ महीनों बाद अरबाज ने भी इसकी पुष्टि की थी. मुंबई मिरर को दिए एक इंटरव्यू में अरबाज ने कहा था, 'इस वक्त हम साथ नहीं रह रहे हैं, हम अलग हो गए हैं'. दोनों साल 1998 में शादी की थी. हालांकि, इस साल ईद के मौके पर मलाइका को खान परिवार के साथ देखा गया था.
 
 

Eid Mubarak

A photo posted by Arpita Khan Sharma (@arpitakhansharma) on


ईद के बाद मलाइका अपने बेटे अरहान के साथ छुट्टियां मनाने मालदीव्स गई थीं, अरबाज खान उनके साथ नहीं गए थे. उस दौरान उन्हें गोवा में यलो मेहरा नाम की एक महिला के साथ देखा गया था जो वहां की स्थानीय एंत्रोप्रेन्योर और मॉडल है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अरबाज खान, मलाइका अरोड़ा खान, मलाइका अरबाज, खान परिवार, Arbaaz Khan, Malaika Arora, Malaika Arbaaz Split, Khan Family
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com