गुलशन देवैया की फाइल फोटो
मुंबई:
फिल्मकार महेश भट्ट अपनी बेटी पूजा भट्ट की आगामी फिल्म 'कैबरे' में अभिनेता गुलशन देवैया की अदाकारी देख बहुत प्रभावित हुए।
महेश का कहना है कि वह गुलशन की अदाकारी देख भावुक हो गए।
महेश (66) ने 'कैबरे' की शूटिंग से संबंधित एक फोटो साझा की। इसमें पूजा स्क्रीन पर टकटकी लगाए, जबकि गुलशन अपने किरदार को निभाते नजर आ रहे हैं।
महेश ने शुक्रवार को ट्विटर पर लिखा, "कैबरे' की शूटिंग का दूसरा दिन। गुलशन देवैया कैमरे के सामने और हमें रुला दिया।"
'कैबरे' में अभिनेत्री ऋचा चड्ढा भी हैं।
महेश का कहना है कि वह गुलशन की अदाकारी देख भावुक हो गए।
महेश (66) ने 'कैबरे' की शूटिंग से संबंधित एक फोटो साझा की। इसमें पूजा स्क्रीन पर टकटकी लगाए, जबकि गुलशन अपने किरदार को निभाते नजर आ रहे हैं।
महेश ने शुक्रवार को ट्विटर पर लिखा, "कैबरे' की शूटिंग का दूसरा दिन। गुलशन देवैया कैमरे के सामने और हमें रुला दिया।"
'कैबरे' में अभिनेत्री ऋचा चड्ढा भी हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
महेश भट्ट, कैबरे, गुलशन देवैया, पूजा भट्ट, ऋचा चडढ़ा, Mahesh Bhatt, Cabaret, Gulshan Devaiah, Pooja Bhatt, Richa Chaddha