
लंदन:
पॉप गायिका मैडोना ने उनके विश्वभ्रमण (वर्ल्ड टूर) के दौरान एक तस्वीर में 'स्वास्तिक' के इस्तेमाल को लेकर हुए विवाद के बारे में जोर देकर कहा है कि इस तस्वीर को किसी खास मकसद के लिए चुना गया था।
वेबसाइट कॉन्टेक्टम्यूज़िक.कॉम के मुताबिक 53-वर्षीय मैडोना ने कहा, "वीडियो में दिखाई गई तस्वीरें किसी खास मकसद के लिए चुनी गई थीं। इस फिल्म ने यह दिखाया गया है कि कैसे हम इंसानों के पास एक-दूसरे के लिए कोई सहिष्णुता नहीं बची है और हम किसी को भी जानने से पहले ही अपनी राय बना लेते हैं।"
मैडोना के इस वीडियो में दिखाया गया है कि फ्रांस की एक नेता मरीन ले पेन ने अपने चेहरे पर 'स्वास्तिक' लगा रखा है, जिसके बाद ले पेन ने मैडोना के खिलाफ मुकदमा दायर करने की धमकी दी है, जबकि मैडोना ने उनकी धमकी को चुनौती देते हुए इस दृश्य को हटाने से इनकार कर दिया है।
वेबसाइट कॉन्टेक्टम्यूज़िक.कॉम के मुताबिक 53-वर्षीय मैडोना ने कहा, "वीडियो में दिखाई गई तस्वीरें किसी खास मकसद के लिए चुनी गई थीं। इस फिल्म ने यह दिखाया गया है कि कैसे हम इंसानों के पास एक-दूसरे के लिए कोई सहिष्णुता नहीं बची है और हम किसी को भी जानने से पहले ही अपनी राय बना लेते हैं।"
मैडोना के इस वीडियो में दिखाया गया है कि फ्रांस की एक नेता मरीन ले पेन ने अपने चेहरे पर 'स्वास्तिक' लगा रखा है, जिसके बाद ले पेन ने मैडोना के खिलाफ मुकदमा दायर करने की धमकी दी है, जबकि मैडोना ने उनकी धमकी को चुनौती देते हुए इस दृश्य को हटाने से इनकार कर दिया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं