
माधुरी दीक्षित और संजय दत्त फिल्म 'साजन' और 'खलनायक' में साथ नजर आ चुके हैं.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
संजय दत्त और माधुरी दीक्षित के बीच 90 के दशक में अफेयर की थी खबरें
माधुरी ने कहा, 'अब मेरे लिए यह सब मायने नहीं रखता'
संजय दत्त की बायोपिक में माधुरी के होने की थी अटकलें
हाल ही में मिड डे से बात करते हुए माधुरी दीक्षित ने कहा, 'इन बातों का अब कोई मतलब नहीं रह जाता है. इन पर (संजय दत्त) चर्चा करना ही बेकार है.' उनसे जब संजय दत्त की बोयापिक में आने की बात पूछी गई तो उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं पता ऐसी अफवाहें कहां से उड़ रही हैं. किसी भी स्थिति में मुझे अब ऐसी बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता.' बता दें कि राजकुमार हिरानी इससे पहले संजय दत्त के साथ 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' और 'लगे रहो मुन्ना भाई' बना चुके हैं. संजय दत्त की इस बायोपिक में रणबीर कपूर संजय दत्त बने नजर आएंगे.

कहा जाता है कि उनका रिश्ता 1993 में संजय दत्त की गिरफ्तारी के बाद खत्म हो गया. माधुरी दीक्षित उनसे मिलने जेल भी नहीं गई थीं. संजय दत्त के जीवन पर बन रही इस फिल्म में रणबीर के अलावा, मनीषा कोयराला और करिश्मा तन्ना भी नजर आने वाली हैं.

बता दें कि संजय दत्त ने 1987 में रिचा शर्मा से शादी की थी, जो बाद में अमेरिका चली गई और यहां 1996 में उनकी कैंसर से मौत हो गई थी. माधुरी और संजय दत्त ने अपने इस रिश्ते पर कभी मुहर नहीं लगाई थी लेकिन यह माना जाता था कि 'खलनायक' के बाद यह रिश्ता खत्म हो गया था क्योंकि इसी फिल्म के बाद संजय दत्त को 1993 बॉम्बे ब्लास्ट के लिए गिरफ्तार कर लिया था. बाद में संजय दत्त को अवैध हथियार रखने के चलते 5 साल की सजा हुई थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं