विज्ञापन
This Article is From Apr 23, 2015

ख़ास चुनौतियां झेल रहे लोगों के लिए एक ख़ास गाना, 'मन की पतंगें'

ख़ास चुनौतियां झेल रहे लोगों के लिए एक ख़ास गाना, 'मन की पतंगें'
नई दिल्ली: एनडीटीवी की मुहिम के बाद अब फिल्म जगत से भी शारीरिक और मानसिक चुनौतियों का सामना कर रहे लोगों के लिए जागरूकता फैलाने की ओर कदम उठाए जा रहे हैं। हमारे समाज के इस ख़ास तबके के लिए 'मन की पतंगें' नाम से एक ख़ास गाना तैयार किया गया है।

मशहूर गायिका अल्का यागनिक ने इस गाने को तैयार करने के अलावा इसे अपनी आवाज़ दी है।

मुंबई के स्टूडियो में घंटों इस गाने की रिकॉर्डिंग की गई और फिर अल्का ने खुद इस गाने की मेकिंग को अपने फ़ैंस के लिए सोशल नेटवर्किंग साइट पर डाला।

शारीरिक और मानसिक चुनौतियों से गुज़र रहे लोगों को इस आधुनिक युग में भी समाज में शामिल होने की रुकुवटों से गुज़रना पड़ता है। ऐसी ही फुहड़ और पिछड़ी मानसिकता को कुछ हद तक दूर करने की कोशिश इस टीम ने की है। वीडियो के साथ यह पूरा गाना मुंबई के बांद्रा स्थित सेंट एंड्र्यूस ऑडिटोरियम में शुक्रवार को रिलीज़ किया जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मन की पतंगें, अल्का यागनिक, एनडीटीवी की मुहिम, Alka Yagnik, Maan Ki Patangein, NDTV