विज्ञापन
This Article is From Dec 01, 2014

जीवन अव्यवस्थित होना चाहिए : अमिताभ बच्चन

जीवन अव्यवस्थित होना चाहिए : अमिताभ बच्चन
फाइल फोटो
मुंबई:

महानायक अमिताभ बच्चन का कहना है कि उन्हें उथल-पुथल भरे माहौल में काम करने में मजा आता है। अमिताभ ने अपने आधिकारिक ब्लॉग 'एसआरबच्चन डॉट टंब्लर डॉट कॉम' पर लिखा, जीवन उथल-पुथल भरा, लेकिन 'कुछ' मायनों में नियंत्रित होना चाहिए।

बिग बी ने लिखा, ये 'कुछ' क्या हो सकता है, इस बारे में मैं नहीं जानता, लेकिन मैं यह जानता हूं कि एकांतता हमेशा वह गुणवत्ता नहीं लाती, जिसका आपको इंतजार होता है।

अमिताभ ने लिखा, कभी-कभी विशेषकर जब हम कैमरे के सामने अपनी पंक्तियों का अभ्यास कर रहे हों, तो एक छोटा-सा शोर भी हमारी मदद करता है। उस दौरान हम जो गलती करते हैं, वो बाहर के शोर में कोई और नहीं सुन पाता, इसलिए मुझे शोर में अभ्यास करने में मजा आता है। अमिताभ फिलहाल अहमदाबाद में शूजीत सरकार की फिल्म 'पीकू' की शूटिंग कर रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमिताभ बच्चन, अमिताभ, Amitabh Bachchan, Amitabh
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com