विज्ञापन
This Article is From Sep 26, 2012

हर फिक्र को धुएं में उड़ाने वाले देव साहब दिलों में हैं जिंदा

नई दिल्ली: 'मैं जिंदगी का साथ निभाता चला गया…. हर फिक्र को धुएं में उड़ाता चला गया…' आज इस गाने को गुनगुनाकर देश के लाखों लोग सदाबहार अभिनेता देव आनंद को याद कर रहे हैं। देव साहब का आज 89वां जन्म दिन है।

देव साहब का निधन पिछले साल दिसंबर में इग्लैंड में हो गया था। देव साहब के लिए सिनेमा की क्या अहमियत थी, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वह अपने आखिरी वक्त तक फिल्मों में सक्रिय थे और उनके इसी जज्बे की वजह से उन्हें सदाबहार अभिनेता का टाइटल दिया गया था।

अपने फिल्मी कैरियर में उन्होंने 114 फिल्मों में काम किया। देव साहब जब फिल्म इंडस्ट्री में आए तो उन्हें स्टाइल आइकॉन भी माना जाता था और उनकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उस जमाने में उनके हेयर स्टाइल को लाखों लोग फॉलो किया करते थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Dev Anand, Dev Anand's Birthday, देव आनंद, देव आनंद का जन्मदिन, Bollywood News, बॉलीवुड न्यूज
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com