विज्ञापन
This Article is From Aug 21, 2015

लता को भा गए ऋषि कपूर और अभिषेक के गाए गीत

लता को भा गए ऋषि कपूर और अभिषेक के गाए गीत
मुंबई: सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर ने अभिनेता ऋषि कपूर और ‘ऑल इज़ वेल’ में उनके सह अभिनेता अभिषेक बच्चन के गायन कौशल की तारीफ की है। उन्होंने उन्हें एक रियलिटी कार्यक्रम में गुनगुनाते सुना था।

दोनों अभिनेता एक गायन प्रतिभा खोज कार्यक्रम में मेहमान थे, जहां पर वे अपनी आगामी फिल्म ‘ऑल इज़ वेल’ का प्रचार करने के लिए आए थे। उन्होंने मंच पर अपनी फिल्मों के लोकप्रिय गाने गाए। 85 वर्षीय लता ने ट्वीटर पर उनकी तारीफ की।

लता ने लिखा, ‘कुछ दिन पहले, मैंने ‘इंडियन आइडल जूनियर’ का वो संस्करण देखा जिसमें ऋषि कपूर और अभिषेक बच्चन आए हुए थे। वे हर प्रतियोगी की प्रस्तुति का आनंद ले रहे थे। जब ऋषि जी को मंच पर गाने के लिए बुलाया गया और उन्होंने ‘मैं शायर तो नहीं’ गाया तो मैं हैरान रह गई। मैं नहीं जानती थी कि उनकी ऐसी मधुर आवाज है।’ उन्होंने लिखा, ‘अभिषेक ने उनके बाद गाया और उन्होंने भी वाकई अच्छा गाया। मैं उन्हें शुभकामनाएं देती हूं।’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लता मंगेशकर, ऋषि कपूर, अभिषेक बच्चन, गीत, रियलिटी शो, तारीफ, ट्वीट, Tweet, Lata Mageshkar, Rishi Kapoor, Abhishek Bachchan, Song
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com