विज्ञापन
This Article is From Jan 31, 2017

कुमकुम भाग्‍य: प्रज्ञा ने चोट का बहाना कर टाली पूरब से अपनी सगाई

कुमकुम भाग्‍य: प्रज्ञा ने चोट का बहाना कर टाली पूरब से अपनी सगाई
कुमकुम भाग्‍य के एक सीन में प्रज्ञा
नई दिल्‍ली: सोमवार के एपिसोड में तनु, प्रज्ञा को उसकी सगाई के प्लान के बारे में बता देती है जो उसने आलिया के साथ मिलकर बनाया था. लेकिन प्रज्ञा उसकी इस बात का कोई जवाब नहीं देती और वहां से चली जाती है. लेकिन तनु उसका पीछा करती है. तभी वहां अभि आता है और तनु से कहता है कि वो अपने सारे अप्वाईंटमेंट कैंसल कर सिर्फ इस सगाई पर ध्‍यान दे रहा है. पूरब, अपनी और प्रज्ञा की सगाई रोकने के लिए नया आइडिया लेकर आता है लेकिन दादी सारे आइडिया को खारिज कर देती हैं. इधर आलिया, तनु और निखिल अलर्ट रहते हैं और आलिया और तनु, निखिल को पूरब पर नजर रखने को कहते हैं. वहीं  मिताली भाभी भी उनके इस प्लान को सुन लेती हैं. आलिया, मिताली को भी अपने प्‍लान में शामिल कर लेती है और दादी पर नजर रखने को कहती है.

पूरब सभी को कुछ बताने वाला होता है कि आलिया बीच में बोल कर उसे चुप करा देती है. वो पूरब के रिश्‍तेदार को अभि से मिलवाने ले जाती है. आलिया और निखिल यह सुन कर दंग रह जात हैं कि अभि, निखिल को तनु का बॉयफ्रेंड कहता है. इसके बाद आलिया, निखिल को प्लान समझाने के लिए साईड में ले जाती है. मिताली, तनु को कहती है कि उसे शक है कि प्रज्ञा कुछ प्लान बना रही है. प्रज्ञा, लहंगे ड्रेस में सीढीयों से उतर कर नीचे आती है. अभि उससे बात करने उसके पास जाता है.

अभि उसे कहता है कि वो उसे उसके ससुराल वालों से मिलवाना चाहता है. वो उन सबसे प्रज्ञा की तारीफ करता रहता है. तनु, अभि के साथ डांस करना चाहती है लेकिन अभि कहता है कि पूरब और प्रज्ञा को डांस करना चाहिए. अभि के कारण पूरब और प्रज्ञा को डांस करना पड़ता है लेकिन वे बिल्कुल भी कंफर्टेबल नहीं रहते हैं.

पूरब, प्रज्ञा से बाते करता है कि सगाई को कैसे रोका जाए लेकिन तभी आलिया आकर प्रज्ञा को पूरब की तरफ धक्‍का  देती है. पार्टनर एक्सचेंज करने के दौरान प्रज्ञा, अभि के पास चली जाती है और आलिया, पूरब के पास चली जाती है. आलिया उनकी शादी जल्दी करने के लिए पंडितजी से कंसल्ट करती है. वो पंडित जी को घूस देती है ताकि वो शादी का मूहूर्त जल्दी निकाल दें.

पंडित जी, अभि से कहते है कि सगाई का मूहूर्त अगले दस मिनट के अंदर ही है. ये सुनकर अभि पूरब और प्रज्ञा की सगाई की घोषणा कर देता है. पूरब, सरला से माफी मांगता है कि वो चाह कर भी कुछ नहीं कर पा रहा है. वो कहती है कि उसे लग रहा है कि प्रज्ञा कुछ भी करके यह सगाई रोक लेगी. अभि, प्रज्ञा को सगाई के बारे में बताता है। लेकिन प्रज्ञा, अपना हाथ उपर उठाकर दिखा देती है कि उसके हाथ में कट लग चुका है. आलिया और तनु अपने प्लान फेल होने पर काफी अपसेट हो जाते हैं. इधर अभि, प्रज्ञा को हॉस्पीटल लेकर जाता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Abhi Pragya Kumkum Bhagya, Kumkum Bhagya, Kumkum Bhagya 30 January, Kumkum Bhagya Written Update, कुमकुम भाग्‍य, कुमकुम भाग्‍य 30 जनवरी, अभि प्रज्ञा