विज्ञापन
This Article is From Jan 19, 2017

कुमकुम भाग्‍य: प्रज्ञा और पूरब के 'रिश्‍ते' को लेकर अभि हुआ परेशान

कुमकुम भाग्‍य: प्रज्ञा और पूरब के 'रिश्‍ते' को लेकर अभि हुआ परेशान
कुमकुम भाग्‍य के एक सीन में अभि और प्रज्ञा
नई दिल्‍ली: सीरियल 'कुमकुम भाग्‍य' के 18 जनवरी के एपिसोड में दादी प्रज्ञा से आलिया और तनु के बारे में बात करते हुए दिखती हैं. दीदी परेशान हैं क्‍योंकि आलिया और तनु, पूरब के प्‍लान के बारे में जान चुकी हैं. वहीं प्रज्ञा, अभि की दादी से कहती है कि वो पूरब के प्लान पर एक बार भरोसा कर के देखें ना कि आलिया की धमकियों से परेशान हों. तभी प्रज्ञा के पास पूरब का फोन आता है. वो दादी को बताता है कि अभि उसे जेल से छुड़वा कर खुद प्रज्ञा के करीब आ रहा है इसका मतलब है कि उसका प्लान काम कर रहा है.  वो कहता है कि उसके और अभि के बीच भाईयों वाला प्यार है तो वो उससे कभी अलग हो ही नहीं सकता. दादी उसे घर आकर सारी बात बताने को कहती है.

इधर आलिया, तनु पर नाराज होती है कि उसे प्रज्ञा के घर पर जाने की क्या जरुरत थी वो सुबह में भी उसके यहां आने पर उसे सुना सकती थी. तभी वहां मिताली भाभी आ जाती है. वो आलिया से उसके प्लान के बारे में पूछती है. प्रज्ञा, अभि का कमरा पहले की तरह सजाती है ताकि उसे पुरानी यादें ताजा हो. अभि प्रज्ञा से पूछता है कि वो ऐसा क्यों कर रही है. वो कहती है कि वो उसके लिए कुछ अच्छा करना चाहती थी. वो अपनी और अभि की फ्रेम्ड तस्वीर भी लगाना चाहती है अभि को ये पसंद आता है.

अभि दीवार से अपनी तस्वीर उतार कर उसे लगाना चाहता है और प्रज्ञा उसकी मदद करती है. इसी में वह दोनों बेड पर गिर जाते हैं. इसके बाद अभि उस तस्वीर को दूसरी तरफ लगा देता है. अभि कहता है कि वो जब उसके पास नहीं रहेगी तो वह उसकी तस्वीर से बात कर लिया करेगा. वो प्रज्ञा से भी पूछता है कि वो भी क्या उसके नहीं रहने पर उसे याद करती है, तो प्रज्ञा उसे कहती है कि वो भी उसे उतना ही मिस करती है. दादी, पूरब को धन्यवाद करती है कि उसने काफी सही काम किया है.

इधर आलिया और तनु, प्रज्ञा के बारे में बाते करते हैं और उसकी तारीफ करते हैं. अभि उनकी बात सुन लेता है और आलिया से पूछता है कि वे क्या बातें कर रहे थे. आलिया उसे बताती है कि पूरब कहीं न कहीं प्रज्ञा का इस्तेमाल कर रहा है और अभि को इस बारे में कुछ करना चाहिए. अभि आलिया से कहता है कि वह प्रज्ञा के बारे में कुछ न कहे लेकिन बाद में उसे भी उसकी बात पर भरोसा होता है और वह सोचता है कि उसे प्रज्ञा और पूरब के रिश्‍ते के बारे में कुछ करना चाहिए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Kumkum Bhagya, Kumkum Bhagya Abhi, Kumkum Bhagya January 18, Kumkum Bhagya Written Update, Abhi Pragya, Tv News, कुमकुम भाग्‍य, कुमकुम भाग्य अपडेट, प्रज्ञा अभि, कुमकुम भाग्‍य 18 जनवरी