
'कुमकुम भाग्य' में टूटी प्रज्ञा की उम्मीद.
नई दिल्ली:
कुमकुम भाग्य में 27 फरवरी के एपिसोड में हमने देखा कि अभि की याददाश्त वापस लाने के लिए उसे वह शेरवानी पहनवाती है जिसे अभि ने अपनी और प्रज्ञा की शादी में पहना था. यह देखकर दादी खुश होती हैं, वहीं आलिया और तनु प्रज्ञा का मजाक उड़ाती हैं कि वह अपना समय बर्बाद कर रही है. क्योंकि इससे अभि को कुछ भी याद नहीं आएगा और जब वह शेरवानी पहनकर वह उसके सामने तनु से शादी करेगा तो उसे बहुत बुरा लगेगा. दूसरी तरफ वह शेरवानी पहनने के बाद अभि को अपनी और प्रज्ञा की शादी की धुंधली तस्वीर याद आने लगती है, याद करने की कोशिश में को चक्कर आ जाता है और वह गिर जाता है. डॉक्टर प्रज्ञा से कहते हैं कि उन्हें अभि को कुछ भी याद दिलाने की कोशिश नहीं करनी चाहिए. इससे प्रज्ञा परेशान हो जाती है कि छह दिन बाद अभि और तनु की शादी है और अभि की याददाश्त वापस नहीं आई तो सबकुछ बिखर जाएगा.
अपनी आखिरी उम्मीद के टूटने पर प्रज्ञा परेशान हो जाती है. वह दादी और पूरब से कहती है कि वह अभि से अलग रह सकती है लेकिन वह नहीं चाहती कि अभि एक ऐसी लड़की से शादी करे जो उससे प्यार ही नहीं करती, जो उसका बुरा चाहती है. तनु और आलिया प्रज्ञा भी छिपकर प्रज्ञा की बात सुन रही होती हैं. प्रज्ञा को दुखी देख पूरब उससे वादा करता है कि अभि की याददाश्त वापस आए या न आए उसे इस बात का अहसास है कि वह प्रज्ञा से प्यार करता है. वह कहता है कि वह अभि और प्रज्ञा को अलग नहीं होने देगा और अभि से अपने प्यार का इजहार करवाकर रहेगा.
दूसरी तरफ पूरब की बातों से परेशान तनु आलिया से कहती है कि जब पूरबग की बात आती है तो वह कुछ नहीं कहती और इसलिए अब उसे ही पूरब का कुछ करना होगा. इस पर आलिया तनु से कहती है कि वह पूरब से प्यार करती है और उसके खिलाफ कुछ नहीं सुन सकती है. आलिया कहती है कि यदि किसी ने पूरब को नुकसान पहुंचाया तो वह उसे नहीं छोड़ेगी. इस पर आलिया और तनु के बीच लड़ाई हो जाती है और तनु तय करती है कि वह पूरब को रास्ते से हटाकर रहेगी.
दूसरी तरफ अभि जब सोकर उठता है तो उसके सिर में भारी दर्द होता है. उसे बार बार अपनी और प्रज्ञा की शादी की धुंधली तस्वीरें नजर आती हैं. वह सोचने लगता है कि कहीं ऐसा तो नहीं कि उसकी और प्रज्ञा की शादी हो चुकी है और वह यही उसे याद दिलाने की कोशिश कर रही है.
अपनी आखिरी उम्मीद के टूटने पर प्रज्ञा परेशान हो जाती है. वह दादी और पूरब से कहती है कि वह अभि से अलग रह सकती है लेकिन वह नहीं चाहती कि अभि एक ऐसी लड़की से शादी करे जो उससे प्यार ही नहीं करती, जो उसका बुरा चाहती है. तनु और आलिया प्रज्ञा भी छिपकर प्रज्ञा की बात सुन रही होती हैं. प्रज्ञा को दुखी देख पूरब उससे वादा करता है कि अभि की याददाश्त वापस आए या न आए उसे इस बात का अहसास है कि वह प्रज्ञा से प्यार करता है. वह कहता है कि वह अभि और प्रज्ञा को अलग नहीं होने देगा और अभि से अपने प्यार का इजहार करवाकर रहेगा.
दूसरी तरफ पूरब की बातों से परेशान तनु आलिया से कहती है कि जब पूरबग की बात आती है तो वह कुछ नहीं कहती और इसलिए अब उसे ही पूरब का कुछ करना होगा. इस पर आलिया तनु से कहती है कि वह पूरब से प्यार करती है और उसके खिलाफ कुछ नहीं सुन सकती है. आलिया कहती है कि यदि किसी ने पूरब को नुकसान पहुंचाया तो वह उसे नहीं छोड़ेगी. इस पर आलिया और तनु के बीच लड़ाई हो जाती है और तनु तय करती है कि वह पूरब को रास्ते से हटाकर रहेगी.
दूसरी तरफ अभि जब सोकर उठता है तो उसके सिर में भारी दर्द होता है. उसे बार बार अपनी और प्रज्ञा की शादी की धुंधली तस्वीरें नजर आती हैं. वह सोचने लगता है कि कहीं ऐसा तो नहीं कि उसकी और प्रज्ञा की शादी हो चुकी है और वह यही उसे याद दिलाने की कोशिश कर रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं