नई दिल्ली:
बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सैनन बुडापेस्ट में दिनेश विजय के साथ अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग कर रही हैं। यह शूटिंग का पहला शेडयूल है। बुडापेस्ट में कड़ाके की ठंड के बीच कृति गर्मियों के कपड़ों में शूटिंग कर रही हैं।
शूटिंग का पूरा मजा उठा रही हैं कृति...
बुडापेस्ट में आमतौर पर मई महीने में गर्मियां होती हैं, जबकि जून की शुरुआत में यहां कड़ाके की ठंड पड़ती है। कृति को कड़ाके की ठंड के बीच फिल्म के एक विशेष भाग के लिए गर्मियों के कपड़ों में शूटिंग करनी थी। हालांकि, कृति ने पेशेवर रुख अपनाते हुए कोई शिकायत नहीं की। फिल्म की क्रू कृति के इस रवैये को देखकर बहुत ही खुश और चकित थी। कृति शूटिंग का पूरा मजा उठा रही हैं।
मुझसे ठंड बर्दाश्त नहीं होती...
कृति ने बताया, 'मुझसे ठंड बर्दाश्त नहीं होती। कड़ाके की ठंड में गर्मियों के कपड़े मैं कभी नहीं पहन सकती। लेकिन यह मेरी फिल्म थी, तो मुझे कोई परेशानी नहीं हुई। फिल्म की पूरी टीम बहुत अच्छी है। शूटिंग दृश्य पूरा होने के बाद यह ओवरकोट, हीटर लेकर तुरंत आ जाते थे।'
शूटिंग का पूरा मजा उठा रही हैं कृति...
बुडापेस्ट में आमतौर पर मई महीने में गर्मियां होती हैं, जबकि जून की शुरुआत में यहां कड़ाके की ठंड पड़ती है। कृति को कड़ाके की ठंड के बीच फिल्म के एक विशेष भाग के लिए गर्मियों के कपड़ों में शूटिंग करनी थी। हालांकि, कृति ने पेशेवर रुख अपनाते हुए कोई शिकायत नहीं की। फिल्म की क्रू कृति के इस रवैये को देखकर बहुत ही खुश और चकित थी। कृति शूटिंग का पूरा मजा उठा रही हैं।
मुझसे ठंड बर्दाश्त नहीं होती...
कृति ने बताया, 'मुझसे ठंड बर्दाश्त नहीं होती। कड़ाके की ठंड में गर्मियों के कपड़े मैं कभी नहीं पहन सकती। लेकिन यह मेरी फिल्म थी, तो मुझे कोई परेशानी नहीं हुई। फिल्म की पूरी टीम बहुत अच्छी है। शूटिंग दृश्य पूरा होने के बाद यह ओवरकोट, हीटर लेकर तुरंत आ जाते थे।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं