विज्ञापन
This Article is From Dec 25, 2016

कॉफी विद करण : जब कैटरीना कैफ के ऑफर पर अक्षय कुमार ने कहा था, 'थप्पड़ खाओगी?'

कॉफी विद करण : जब कैटरीना कैफ के ऑफर पर अक्षय कुमार ने कहा था, 'थप्पड़ खाओगी?'
'कॉफी विद करण' में कैटरीना कैफ.
नई दिल्ली: करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण में इस सप्ताह की खास मेहमान रहीं कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा. दोनों ने फिल्म 'जब तक है जान' में साथ काम किया है और यह पहली बार था जब दोनों किसी शो  में साथ नजर आईं. दोनों एक दूसरे की बहुत अच्छी दोस्त हैं और कई मामलों में एक जैसी हैं. अनुष्का बेहद मजाकिया हैं लेकिन आमतौर पर सीरियस नजर आने वाली कैटरीना कैफ भी कुछ कम नहीं हैं.

अक्षय ने क्यों कहा थप्पड़ खाओगी?
उन्होंने बताया कि अर्जुन कपूर को उन्होंने भाई बनाया है लेकिन एक समय पर अर्जुन और वरुण धवन ने कैटरीना हेट क्लब बनाया था. अर्जुन को अपना भाई बनाने के पीछे कैटरीना ने वजह बताई कि वह राखी के दिन 'तीस मार खान' के 'शीला की जवानी' गाने की शूटिंग कर रही थीं. उस दिन कई लोगों के हाथों पर राखी बंधी थीं. उन्हें बहुत बुरा लग रहा था कि वह किसी को राखी नहीं बांध रही हैं. उन्होंने अक्षय कुमार से पूछा कि क्या वह उनके राखी भाई बनेंगे इस पर मजाकिया अंदाज में अक्षय ने कहा, 'कैटरीना थप्पड़ खाओगी?' कैटरीना को उनका जवाब मिल गया.

अर्जुन कैसे बने कैटरीना के भाई?
कैटरीना ने बताया कि उस दिन शूटिंग खत्म होने के बाद वह एक बार में गई जहां उन्हें अर्जुन कपूर दिखे. कैटरीना ने तय कर लिया कि वह अर्जुन को राखी जरूर बांधेंगी. जब उन्होंने अर्जुन से इस बारे में कहा तो वह भाग गए और अगले दिन भी वह उनसे छिपते रहे. हालांकि अनुष्का शर्मा ने बताया कि इसके बाद भी कैटरीना ने अर्जुन को उनसे अपने राखी भाई के रूप में मिलवाया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
करण जौहर, कॉफी विद करण, कैटरीना कैफ, अनुष्का शर्मा, अनुष्का कैटरीना, Karan Johar, Koffee With Karan, Katrina Kaif, Anushka Sharma, Anushka Katrina
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com