नई दिल्ली:
करण जौहर के सेलिब्रिटी चैट शो 'कॉफी विद करण 5' के 100वें ऐपिसोड में सुपरस्टार सलमान खान, सोहेल खान और अरबाज खान शो के रैपिड फायर के दौरान काफी मस्ती करते हुए नजर आए. रैपिड फायर के दौरान जब करण ने सलमान से पूछा कि औरतों के बारे में दो ऐसी चीजें बताएं जो आप समझ पाते हैं. इस पर सलमान का सीधा जवाब था, 'मैं उनके बारे सब कुछ बहुत अच्छे से समझता हूं.'
उसके बाद करण अरबाज से एक सवाल पूछते हैं कि सलमान सिंगल ही अच्छे हैं या उनको शादी कर लेनी चाहिए, तो अरबाज का जवाब होता है सिंगल. फिर करण पूछते है ऐसा क्यों? तो जवाब में अरबाज कहते हैं क्योंकि वह आपने चारो तरफ देख रहे हैं कि क्या हो रहा है. उसके बाद रैपिड फायर में करण का सवाल सोहेल की तरफ बढ़ता है.
करण सोहेल से पूछते हैं कि अगर आप तीनों में कोई भी फिल्मी दुनिया में नहीं होता, तो आपसे में से पोल डांसर कौन होता तो इसमें सोहेल अरबाज खान का नाम लेते हैं. फिर बार टेंडर में वह सलमान का नाम लेते हैं क्योंकि सलमान हमेशा बार के पीछे रहते हैं और फिर यूनियन लीडर और रिलेशनशिप काउंसलर दोनों में सोहेल फिर से अरबाज का ही नाम लेते हैं. उसके बाद करण किंडरगार्टेन टीचर के बारे में पूछते हैं, तो इसमें सोहेल खुद अपना नाम लेते हैं.
उसके बाद करण सलमान से पूछते हैं कि प्रियंका चोपड़ा, कैटरीना और अनुष्का में से आप किससे दोस्ती करेंगे, किससे शादी करना चाहेंगे और किससे हुक अप करेंगे. इस पर सलमान करण से ऑपशन्स बदलने के लिए कहते हैं, तो इस पर सोहेल राखी सांवत का नाम लेते हैं. उसके बाद सलमान हंसते हुए कहते हैं, 'मैं कैटरीना से शादी तो नहीं दोस्ती करूंगा, और हुक अप के बारे में नहीं बताउंगा.' सलमान ने हुक अप और शादी के सवालों का जवाब देने से करण को साफ मना कर दिया.
उसके बाद करण अरबाज से एक सवाल पूछते हैं कि सलमान सिंगल ही अच्छे हैं या उनको शादी कर लेनी चाहिए, तो अरबाज का जवाब होता है सिंगल. फिर करण पूछते है ऐसा क्यों? तो जवाब में अरबाज कहते हैं क्योंकि वह आपने चारो तरफ देख रहे हैं कि क्या हो रहा है. उसके बाद रैपिड फायर में करण का सवाल सोहेल की तरफ बढ़ता है.
करण सोहेल से पूछते हैं कि अगर आप तीनों में कोई भी फिल्मी दुनिया में नहीं होता, तो आपसे में से पोल डांसर कौन होता तो इसमें सोहेल अरबाज खान का नाम लेते हैं. फिर बार टेंडर में वह सलमान का नाम लेते हैं क्योंकि सलमान हमेशा बार के पीछे रहते हैं और फिर यूनियन लीडर और रिलेशनशिप काउंसलर दोनों में सोहेल फिर से अरबाज का ही नाम लेते हैं. उसके बाद करण किंडरगार्टेन टीचर के बारे में पूछते हैं, तो इसमें सोहेल खुद अपना नाम लेते हैं.
उसके बाद करण सलमान से पूछते हैं कि प्रियंका चोपड़ा, कैटरीना और अनुष्का में से आप किससे दोस्ती करेंगे, किससे शादी करना चाहेंगे और किससे हुक अप करेंगे. इस पर सलमान करण से ऑपशन्स बदलने के लिए कहते हैं, तो इस पर सोहेल राखी सांवत का नाम लेते हैं. उसके बाद सलमान हंसते हुए कहते हैं, 'मैं कैटरीना से शादी तो नहीं दोस्ती करूंगा, और हुक अप के बारे में नहीं बताउंगा.' सलमान ने हुक अप और शादी के सवालों का जवाब देने से करण को साफ मना कर दिया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
करण जौहर, कॉफी विद करण 5, 100वां ऐपिसोड, सलमान खान, सोहेल खान, अरबाज खान, Karan Johar, Coffee With Karan 5, 100th Episode, Salman Khan, Sohail Khan, Arbaaz Khan