
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अपनी ऑन स्क्रीन बेटियों के साथ आमिर आएंगे करण के शो में
पहली बार एक ही सीजन में गेस्ट होंगे तीनों खान
कॉफी विद करण के चौथे सीजन में पत्नी के साथ आए थे आमिर
'कॉफी विद करण' के पहले एपिसोड की शुरुआत शाहरुख खान से हुई थी. उसके बाद इस शो के 100 वें एपिसोड में इस रविवार को आप सलमान खान को उनके भाईयों के साथ देखने वाले हैं और अब यह साफ हो गया है कि आमिर खान जल्द ही अपनी ऑनस्क्रीन बेटियों फातिमा सना शेख और सनाया मल्होत्रा के साथ इस शो पर आने वाले हैं.
इन तीनों खानों के रिश्तों में काफी उतार-चढ़ाव आए हैं और पिछले कुछ सालों में इन तीनों को साथ कभी नहीं देखा गया है. हाल ही में एक फैशन शो में आमिर से पूछा गया था कि वह इस शो का हिस्सा क्यों नहीं बन रहे. इस पर आमिर ने कहा था कि करण उन्हें शो पर बुला ही नहीं रहे हैं. लगता है आमिर के इस ईशारे के बाद करण को साफ हो गया कि अक्सर फिल्म प्रमोशन के लिए टीवी शो आदि से दूर रहने वाले आमिर 'दंगल' के लिए इस शो पर आने को तैयार हैं.

आमिर की फिल्म 'दंगल' 23 दिंसबर को रिलीज होने वाली है. यह फिल्म हरियाणा के पहलवान महावीर सिंह फोगट पर आधारित है जिसका किरदार आमिर खान निभा रहे हैं. आमिर खान इस शो के चौथे सीजन में पत्नी किरण राव के साथ भी नजर आ चुके हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Koffee With Karan 5 Guests, Koffee With Karan, Amir Khan, Dangal, Koffee With Karan Amir Khan, Dangal Promotion, Sanaya Malhotra, Fatima Shaikh, कॉफी विद करण 5, आमिर खान, दंगल फिल्म