फिल्म के पोस्टर से ली गई तस्वीर
नई दिल्ली:
ऋतिक रोशन अभिनीत फिल्म 'मोहेंजो दारो' की कमाई अपने पहले दिन नौ करोड़ के करीब पहुंची, जबकि अक्षय कुमार की 'रुस्तम' ने पहले दिन 14 करोड़ का बिजनेस किया. फिल्म निर्माताओं द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि 'मोहेंजो दारो' ने शुक्रवार को भारत में 8.87 करोड़ रुपए की कमाई की है और 'रुस्तम' ने 14.11 करोड़ की.
दोनों ही फिल्में 12 अगस्त को रिलीज हुई
'मोहेंजो दारो' आशुतोष गोवारीकर द्वारा लिखित, निर्मित और निर्देशित है. उल्लेखनीय है कि 2008 में फिल्म 'जोधा अकबर' के बाद ऋतिक ने गोवारीकर के साथ दूसरी बार काम किया है. वहीं, ‘रुस्तम’ केएम नानावटी मामले पर आधारित है, जबकि गोवारिकर की ‘मोहनजो दारो’ सिंधु घाटी सभ्यता पर आधारित है। दोनों ही फिल्में 12 अगस्त को रिलीज हुई हैं.
'मोहेंजो दारो' की समीक्षा से खुश हैं ऋतिक
ऋतिक 'मोहेंजो दारो' को मिली सकारात्मक समीक्षा से काफी खुश व उत्साहित हैं. ऋतिक ने कहा, ''मैं 'मोहेंजो दारो' को मिली सकारात्मक समीक्षा से खुश हूं. उम्मीदों से बेहतर समीक्षा प्राप्त करना उत्साहजनक है." अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसित फिल्मकार आशुतोष गोवारिकर निर्देशित फिल्म के साथ पूजा हेगड़े अपने करियर की शुरुआत कर रही हैं.
(इनपुट आईएएनएस से भी)
दोनों ही फिल्में 12 अगस्त को रिलीज हुई
'मोहेंजो दारो' आशुतोष गोवारीकर द्वारा लिखित, निर्मित और निर्देशित है. उल्लेखनीय है कि 2008 में फिल्म 'जोधा अकबर' के बाद ऋतिक ने गोवारीकर के साथ दूसरी बार काम किया है. वहीं, ‘रुस्तम’ केएम नानावटी मामले पर आधारित है, जबकि गोवारिकर की ‘मोहनजो दारो’ सिंधु घाटी सभ्यता पर आधारित है। दोनों ही फिल्में 12 अगस्त को रिलीज हुई हैं.
'मोहेंजो दारो' की समीक्षा से खुश हैं ऋतिक
ऋतिक 'मोहेंजो दारो' को मिली सकारात्मक समीक्षा से काफी खुश व उत्साहित हैं. ऋतिक ने कहा, ''मैं 'मोहेंजो दारो' को मिली सकारात्मक समीक्षा से खुश हूं. उम्मीदों से बेहतर समीक्षा प्राप्त करना उत्साहजनक है." अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसित फिल्मकार आशुतोष गोवारिकर निर्देशित फिल्म के साथ पूजा हेगड़े अपने करियर की शुरुआत कर रही हैं.
(इनपुट आईएएनएस से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मोहेंजो दारो, रुस्तम, पहले दिन की कमाई, फिल्म, ऋतिक रोशन, अक्षय कुमार, Mohenjo Daro, Rustom, The First Day Collections, Film, Hrithik Roshan, Akshay Kumar