फाइल फोटो : किशोर कुमार
मुंबई:
मशहूर गायक किशोर कुमार की पोती मुक्तिका गांगुली अपने दादा की विरासत को आगे बढ़ाने की राह पर चल पड़ी हैं। 10 साल की मुक्तिका किशोर कुमार के बेटे अमित कुमार की बेटी हैं।
हमसे बात करते हुए मुक्तिका ने कहा कि 'मैं अभी संगीत सीख रही हूं और गायकी को अपना भविष्य बनाना चाहती हूं।'
वहीं, अमित कुमार ने कहा, 'मुझे ख़ुशी है की मेरी बेटी मेरे पिता की विरासत को आगे बढ़ाना चाहती हैं। अभी सीख रही है और इसे गाने का बहुत शौक़ है। इस गाने को भी बहुत खूबसूरती से गाया है।'
अमित ने अपनी बेटी मुक्तिका के गाने और वीडियो के बारे में बताया कि 'गाना एकदम फिल्मों की तरह फ़िल्माया गया है, जिसमें हम दिखा रहे हैं की मुक्तिका सपने में अपने दादा जी से मिलने जाती है और उसके दादा जी यानी किशोर कुमार बादलों के बीच से निकलकर आते हैं और उसे आकर अपना आशीर्वाद देते हैं।'
मुक्तिका ने अपने पिता अमित कुमार के साथ एक गाना गया है, जिसके बोल हैं 'बाबा मेरे'। ये गाना छह गानों से सजे एक एलबम के लिए है और इस एलबम का नाम भी है 'बाबा मेरे'। इस एलबम में संगीत और आवाज़ मुक्तिका के अलावा अमित कुमार की है। अमित का ही संगीत है और गीत लिखे हैं लीना चंद्रवाकर ने, जिसे अमित कुमार इस साल 4 अगस्त को किशोर कुमार के जन्मदिन के मौक़े पर आयोजित किए जा रहे एक कार्यक्रम के दौरान अपनी ऑनलाइन म्यूजिक कंपनी के माध्यम से रिलीज़ करेंगे।
अमित कुमार ने कहा कि 'मेरी कंपनी नई प्रतिभा को मौक़ा देगी और अच्छे गानों का प्रचार कर इन प्रतिभाओं को आगे बढ़ाएगी।'
हमसे बात करते हुए मुक्तिका ने कहा कि 'मैं अभी संगीत सीख रही हूं और गायकी को अपना भविष्य बनाना चाहती हूं।'
वहीं, अमित कुमार ने कहा, 'मुझे ख़ुशी है की मेरी बेटी मेरे पिता की विरासत को आगे बढ़ाना चाहती हैं। अभी सीख रही है और इसे गाने का बहुत शौक़ है। इस गाने को भी बहुत खूबसूरती से गाया है।'
अमित ने अपनी बेटी मुक्तिका के गाने और वीडियो के बारे में बताया कि 'गाना एकदम फिल्मों की तरह फ़िल्माया गया है, जिसमें हम दिखा रहे हैं की मुक्तिका सपने में अपने दादा जी से मिलने जाती है और उसके दादा जी यानी किशोर कुमार बादलों के बीच से निकलकर आते हैं और उसे आकर अपना आशीर्वाद देते हैं।'
मुक्तिका ने अपने पिता अमित कुमार के साथ एक गाना गया है, जिसके बोल हैं 'बाबा मेरे'। ये गाना छह गानों से सजे एक एलबम के लिए है और इस एलबम का नाम भी है 'बाबा मेरे'। इस एलबम में संगीत और आवाज़ मुक्तिका के अलावा अमित कुमार की है। अमित का ही संगीत है और गीत लिखे हैं लीना चंद्रवाकर ने, जिसे अमित कुमार इस साल 4 अगस्त को किशोर कुमार के जन्मदिन के मौक़े पर आयोजित किए जा रहे एक कार्यक्रम के दौरान अपनी ऑनलाइन म्यूजिक कंपनी के माध्यम से रिलीज़ करेंगे।
अमित कुमार ने कहा कि 'मेरी कंपनी नई प्रतिभा को मौक़ा देगी और अच्छे गानों का प्रचार कर इन प्रतिभाओं को आगे बढ़ाएगी।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
गायक किशोर कुमार, मुक्तिका गांगुली, किशोर कुमार की पोती, गायक अमित कुमार, Kishore Kumar, Muktika Ganguly, Granddaughter Of Kishore Kumar, Singer Amit Kumar