
मुंबई:
अभिनेता आमिर खान का कहना है कि उनकी पत्नी किरण अपने बच्चे की देखभाल में लगी हैं और मातृत्व का आनंद ले रही हैं। पिछले साल 1 दिसंबर को यह दंपती आजाद राव खान के माता-पिता बने थे। यह बच्चा उन्हें किराये की कोख से आईवीएफ तकनीक के जरिये प्राप्त हुआ था। गत शुक्रवार को आमिर खान की फिल्म 'तलाश' रिलीज हुई थी। उन्होंने बताया कि काम की प्रतिबद्धता और व्यस्तता के कारण वह अपने बच्चे को ज्यादा समय नहीं दे पाते।
आमिर ने कहा, मैं रोजमर्रा के जीवन में पिता का किरदार नहीं निभा पाता। काम को लेकर मेरी जिम्मेदारियां मुझे इस बात की इजाजत नहीं देतीं, लेकिन मैं वास्तव में उसके साथ समय बिताना चाहता हूं। यह वास्तविक आनंद होगा। वह बहुत खुशदिल और अच्छे स्वभाव वाला बच्चा है। उन्होंने कहा, किरण बच्चे की देखभाल कर रही हैं और मातृत्व का आनंद ले रही हैं। वह यही चाहती हैं। जब भी मैं उन्हें राहत प्रदान करना करना चाहता हूं वह इससे इनकार कर देती हैं। आजाद के पहले जन्मदिन पर आमिर ने कहा, उसके जनमदिन पर हमने घर में उसके और करीबी परिजनों के साथ रहने की योजना बनाई। इस बीच आमिर ने यह भी कहा कि वह फिल्मों को लेकर अपनी निर्देशक पत्नी से परामर्श नहीं करते।
उन्होंने कहा, नहीं मैं उससे परामर्श नहीं करता हूं। जब मैं किसी निर्णय पर नहीं पहुंच पाता हूं, तो उससे सलाह लेता हूं। मैं इसे एक आश्चर्य की तरह बचाकर रखता हूं। हम दोनों ही ऐसा करते हैं। इसी तरह जब वह फिल्म का पहला कट देखती हैं, तो बिल्कुल एक नए दर्शक की तरह होती हैं। वह इसकी पटकथा के बारे में कुछ नहीं जानतीं और वह कुछ भी उम्मीद नहीं करतीं।
आमिर ने कहा, मैं रोजमर्रा के जीवन में पिता का किरदार नहीं निभा पाता। काम को लेकर मेरी जिम्मेदारियां मुझे इस बात की इजाजत नहीं देतीं, लेकिन मैं वास्तव में उसके साथ समय बिताना चाहता हूं। यह वास्तविक आनंद होगा। वह बहुत खुशदिल और अच्छे स्वभाव वाला बच्चा है। उन्होंने कहा, किरण बच्चे की देखभाल कर रही हैं और मातृत्व का आनंद ले रही हैं। वह यही चाहती हैं। जब भी मैं उन्हें राहत प्रदान करना करना चाहता हूं वह इससे इनकार कर देती हैं। आजाद के पहले जन्मदिन पर आमिर ने कहा, उसके जनमदिन पर हमने घर में उसके और करीबी परिजनों के साथ रहने की योजना बनाई। इस बीच आमिर ने यह भी कहा कि वह फिल्मों को लेकर अपनी निर्देशक पत्नी से परामर्श नहीं करते।
उन्होंने कहा, नहीं मैं उससे परामर्श नहीं करता हूं। जब मैं किसी निर्णय पर नहीं पहुंच पाता हूं, तो उससे सलाह लेता हूं। मैं इसे एक आश्चर्य की तरह बचाकर रखता हूं। हम दोनों ही ऐसा करते हैं। इसी तरह जब वह फिल्म का पहला कट देखती हैं, तो बिल्कुल एक नए दर्शक की तरह होती हैं। वह इसकी पटकथा के बारे में कुछ नहीं जानतीं और वह कुछ भी उम्मीद नहीं करतीं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं