विज्ञापन
This Article is From Aug 27, 2015

यश चोपड़ा बैनर के लिए 'जोकर' बनने को तैयार कैटरीना

यश चोपड़ा बैनर के लिए 'जोकर' बनने को तैयार कैटरीना
कैटरीना कैफ (फाइल फोटो)
मुंबई: हिन्दी फिल्मों की अभिनेत्री कैटरीना कैफ वैसे तो अपनी फिल्मों और निर्देशक दोनों को काफी सोझ-समझकर चुनती हैं, लेकिन अगर बात यश चोपड़ा बैनर की हो तो वह जोकर बनने के लिए भी तैयार हैं।

कैटरीना यश चोपड़ा की फिल्म 'जब तक है जान' में मुख्य कलाकार के रूप में नजर आ चुकी हैं।

कैटरीना ने कहा, मैं फिल्में निर्देशक और पटकथा को ध्यान में रखकर चुनती हूं, लेकिन जैसे यश चोपड़ा जी की फिल्म 'जब तक है जान' थी तो ऐसे मामलों में मैं पटकथा की मांग नहीं करती हूं। मेरे लिए तो यह जीवन का एक सपना था। तो मैं उनके बैनर की फिल्मों में जोकर का किरदार करने के लिए भी तैयार हूं।

उनका मानना है कि वह दर्शकों के नजरिए से फिल्म को देखती हैं। कैटरीना अपनी आगामी फिल्म 'फैंटम' में एक पूर्व रॉ-एजेंट की भूमिका में दिखाई देंगी और इस किरदार में अपनी फिटनेस कायम रखने के लिए उन्होंने पिछली फिल्म 'धूम 3' के दौरान हासिल अनुभव का शुक्रिया अदा किया।

कबीर खान के निर्देशन में बनी कैटरीना की आगामी फिल्म 'फैंटम' 26/11 के मुंबई बम विस्फोट और वैश्विक आतंकवाद पर आधारित है। फैंटम 28 अगस्त को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कैटरीना कैफ, यश चोपड़ा, बॉलीवुड न्यूज, Katrina Kaif, Yash Chopra, Bollywood News