विज्ञापन
This Article is From Mar 19, 2016

अगले साल बड़े पर्दे पर वापसी कर सकती हैं करिश्मा कपूर

अगले साल बड़े पर्दे पर वापसी कर सकती हैं करिश्मा कपूर
करिश्मा कपूर... ( फाइल फोटो)
दुबई: आखिरी बार वर्ष 2012 में ‘डेंजरस इश्क’ में नजर आईं अभिनेत्री करिश्मा कपूर का कहना है शायद अगले साल वह बड़े पर्दे पर वापसी कर सकती हैं।

करिश्मा ने कहा, मैं विज्ञापन करती हूं, लेकिन एक फिल्म ज्यादा बड़ी प्रतिबद्धता होती है। मैं वापसी (कमबैक) कर सकती हूं और शायद यह अगले साल ही हो जाए। करिश्मा हाल में अपनी निजी जिंदगी में बुरे वक्त से गुजर रही हैं जिसमें वह अपने अलग रह रहे पति संजय कपूर के खिलाफ तलाक का एक मुकदमा लड़ रही हैं।

करिश्मा और संजय को अलग हुए पांच साल से ज्यादा का समय हो गया है और अब उन्होंने अपने पति और अपनी सास रानी सुरिंदर कपूर के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज किया है। हालांकि करिश्मा से जब इस बारे में प्रश्न किया गया तो उन्होंने किनारा कर लिया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
करिश्मा कपूर, संजय कपूर, Karishma Kapoor, Sanjay Kapoor